Apple CEO Tim Cook on ChatGPT: एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉक्स ChatGPT पर अपना विचार व्यक्त किया है. उन्होंने एक तरफ AI को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है, वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ी चिंताओं को भी साझा किया. टिम कुक ने गुड मॉर्निंग अमेरिका से बातचीत करते हुए कहा कि ओपनएआई चैटबॉट चैटजीपीटी (OpenAI ChatGPT) लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, लेकिन उसके साथ ही वह इसे अपनाने के लिए बेहद सतर्क भी है. एक तरफ जहां बाकी टेक कंपनियों के सीईओ इस तकनीक को आसानी से अपना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टिम कुक इसे लेकर अधिक सतर्क रुख रखे हुए हैं.
वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने ओपनएआई चैटबॉट चैटजीपीटी के इस्तेमाल को सीमित रखा है. कंपनी ने कुछ दिन पहले यह जानकारी दी थी कि गोपनीयता संबंधी चिंताओं के कारण एप्पल ने बेहद सीमित एंप्लाइज को ही चैटजीपीटी के इस्तेमाल की परमिशन दी है.
चैटजीपीटी चैटबॉट के भविष्य पर की चिंता व्यक्त!
चैटजीपीटी चैटबॉट (ChatGPT) के बारे में सवाल पूछे जाने पर टिम कुक (Tim Cook) ने यह स्वीकार किया कि उनकी कंपनी AI का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा इस नई तकनीक को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा की इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) में एक अनोखी क्षमता है. ऐसे में कंपनी आने वाले वक्त में इसका इस्तेमाल करेगी. हालांकि, उन्होंने AI पर विचार, गलत खबर और रेगुलेशन जैसी चीजों के महत्व पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फील्ड को रेगुलेट करने की आवश्यकता है. इस नई तकनीक से कंपनियों की ग्रोथ में तेजी आएगी, लेकिन इसके साथ ही कई और चुनौतियां भी खड़ी होंगी. ऐसे में यह कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वह नैतिकता भरा सही कदम उठाए.
कंपनियों को ज्यादा जिम्मेदारी बनने की है जरूरत
बाकी टेक कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), गूगल (Google) के विपरीत एप्पल के सीईओ टिम कुक ने AI के इस्तेमाल के साथ ही ज्यादा सतर्क और दूर दृष्टि पर बल देने की वकालत की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां उत्साहित होकर AI का यूज कर रही है वहीं एप्पल ने इस तकनीक को धीरे-धीरे और संयमित तरीके से यूज करने की वकालत कर रही है. टिम कुक के इस बयान से पता चलता है कि वह इस तकनीक को पर्सनल स्तर पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, वहीं एप्पल के लिए वह संयमित तरीके से यूज करेंगे.
ये भी पढ़ें-
BYJU's Crisis: कर्ज संकट के बीच बायजू की एक और मुसीबत, अमेरिका में शुरू हो सकता है मुकदमा