Apple Stores in India: एप्पल भारत में अपना 25 साल करने के दौरान अपना पहला स्टोर मुंबई में ओपन कर रहा है. इसके अलावा, दूसरा स्टोर दिल्ली में खोल रहा है. साथ ही बेंगलुरु में भी कार्यालय खोलने की सूचना है. ऐसे में एप्पल ने एलान किया है कि इससे 10 लाख एप डेवलपर्स जॉब्स को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने कहा कि 2018 की तुलना में डेवलपर्स के लिए एप स्टोर पेआउट्स तीन गुना हो चुका है. 


एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा कि एप्पल स्टोर को भारत में खोलने को लेकर हम उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में खूबसूरत कल्चर और एनक्रेडिबल एनर्जी है. सीईओ ने कहा कि एप्पल का लक्ष्य दुनिया भर के लोगों को समृद्ध और सशक्त बनाना है. भारत में स्टोर खोलकर ग्राहकों को अच्छा सपोर्ट देने से लेकर लोकल कनेक्टिविटी तक पर फोकस रहेगा. साथ ही बेहतर फ्यूचर के लिए साथ काम किया जाएगा. 


कंपनी ने नहीं किया कंफर्म टिम कुक आएंगे या नहीं 


एप्पल के सीईओ टिम कुक के आने को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई कंफर्मेंशन नहीं दिया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टिम कुक 25 साल पूरा करने के मौके पर भारत दौरा कर सकते हैं. साल 2017 में एप्पल ने बेंगलुरु में iOS एप डिजाइन और डेवलपमेंट एक्सेलेरेट की स्थापना की थी, जिसके तहत मार्केट में पकड़ बनाने के लिए 15 हजार डेवलेपर्स की मदद ली गई थी. 


भारत में आईफोन प्रोड्यूस पहली बार 2017 में हुआ 


भारत में एप्पल 2017 से आईफोन प्रोड्यूस कर रहा है और इससे हजारों की संख्या में नौकरियों के मौके बने हैं. ये नौकरियां मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर्स और लोकर कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चर्स में पैदा हुए हैं. एप स्टोर के खुल जाने से कंपनी अपने सप्लाई चेन को और मजबूत करेगी और पूरे देश में अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. 


भारत का मुंबई वाला पहला स्टोर 


भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जा रहा है. इसे 133 महीने के लीज पर लिया गया है, जिसे 60 महीने तक बढ़ाने का विकल्प भी है. रिपोर्ट के मुताबिक यह 20,806 वर्ग फुट का स्टोर है, जिसका किराया 42 लाख रुपये प्रति माह है. 


ये भी पढ़ें


Adani Share Price Today: बाजार की फिसलन में अडानी शेयर भी लुढ़के, 10 में से 8 शेयरों में गिरावट हावी