Apple CEO Tim Cook Journey: एप्पल के सीईओ टिम कुक हाल ही में भारत दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने एप्पल के दो रिटेल स्टोर का इनोग्रेशन किया और कई सेलिब्रेटी से भी मुलाकात की. साथ ही वे मुकेश अंबानी के घर भी गए थे. इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे. टिम कुक के लीडरशिप में एप्पल कंपनी मुनाफा कमा रही है और सबसे सफल कंपनी बनकर उभरी है. एप्पल का मार्केट कैप 235 लाख करोड़ रुपये है.
संर्घष भरा रहा टिम कुक का जीवन
टिम कुक का बचपन काफी संघर्ष में गुजरा था. शिपयार्ड में पिता डोनाल्ड कुक और मां गेराल्डिन फार्मेसी में काम करती थीं. कुक ने भी कई सालों तक फार्मेसी में काम किया, उससे पहले वे घर-घर जाकर अखबार बेचते थे. बाद में टिम कुक ने अपनी पढ़ाई पूरी की और मेहनत करते हुए एप्पल कंपनी ज्वॉइन कर ली. बस यहीं से कामयाबी पर चढ़ते चले गए और आज दुनिया के सबसे दिग्गज सीईओ की लिस्ट में शामिल हैं.
टिम कुक के सेहत का राज
एप्पल के सीईओ टिम कुक सेहत के लिए काफी सजग रहते हैं. वे सुबह 3.45 बजे जग जाते हैं और अधिकारियों को 4.30 बजे मेल भेजकर मीटिंग के लिए तैयार रहने को कहते हैं. 2022 के दौरान वे टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किए गए थे. 1996 के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें स्केलेरोसिस नामक बीमारी बताई थी, जिसमें मांसपेशिया कमजोर होने लगती है. इसके बाद से ही ये इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करते रहते हैं.
स्टीव जॉब्स के लिए लीवर भी देने को थे तैयार
एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स कैंसर से पीड़ित थे और इन्हें बचाने के लिए टिम कुक लीवर तक दान देने को तैयार हो गए थे. उन्होंने खुद ही ये पेशकश की थी. टिम कुक समाजिक मुद्दों को भी खूब उठाते हैं.
जब डूबने के कगार पर था एप्पल
1998 में स्टीव जॉब्स के कहने पर टिम कुक ने एप्पल कंपनी ज्वॉइन की थी. इस समय एप्पल दिवालिया होने के कगार पर थी. 2000 में एप्पल के सेल्स और मैनेजमेंट विभाग के वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए थे. 2009 में स्टीव जॉब्स खराब सेहत के कारण छुट्टी पर चले गए थे, तब इन्हें अंतरिम सीईओ बनाया गया था. 2011 में स्टीव जॉब्स के मौत के बाद इन्हें सीईओ बना दिया गया था.
टिम कुक की कितनी सैलरी
सबसे अमीर टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक की कुल नेटवर्थ 1.8 अरब डॉलर है. साल 2018 के दौरान टिम कुक को 84 करोड़ रुपये बोनस मिले थे. 2022 के दौरान टिम कुक का सैलरी पैकेज 99.4 मिलियन डॉलर था. साल 2023 ने टिम कुक ने अपना पैकेज घटा दिया था और इसे 49 मिलियन डॉलर दिया था. यानी इनकी हर दिन की इनकम 1.10 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें