Tim Cook Meets PM Modi: भारत दौरे में आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. टिम कुक ने अपने भारत दौरे पर  शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. टिम कुक ने प्रधानमंत्री से कहा कि एप्पल पूरे भारत में विस्तार के साथ निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. 


टिम कुक ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, हम आपके भारत के भविष्य पर शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण को साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश भर में आगे बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 






प्रधानमंत्री मोदी ने भी टिम कुक के साथ मुलाकात को लेकर ट्वीट किया कि, टिम कुक आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. अलग-अलग विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों पर जानकारी साझा करने पर बहुत प्रसन्नता हुई.







दरअसल टिम कुक सोमवार से भारत दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले चरण में वे मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने वहां एप्पल का पहला फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया था. मुंबई में उन्होंने उद्योगजगत से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों के साथ मुलाकात की थी. बुधवार को टिम कुक दिल्ली पहुंचे हैं. गुरुवार को वे साकेत सिटी वॉल मॉल में एप्पल के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करेंगे. 


ये भी पढ़ें 


Apple Saket: गुरुवार को साकेत सिटी वॉक मॉल में खुलेगा एप्पल का दूसरा फ्लैगशिप स्टोर, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें