Tim Cook in India: Apple ने मंगलवार यानी 18 अप्रैल 2023 को भारत में पहला अधिकारिक रिटेल स्टोर ओपन कर दिया है. इसके अलावा दिल्ली में भी एक रिटेल स्टोर खोला गया है. मुंबई का रिटेल स्टोर ब्रांड कुर्ला कॉप्लेक्स जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है जबकि दिल्ली का स्टोर साकेत सिटी वॉक मॉल की ओपनिं ​कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की है. दिल्ली और मुंबई स्टोर का किराया लगभग समान है, लेकिन दिल्ली का स्टोर मुंबई के स्टोर से आधे से भी छोटा है. 


दिल्ली स्टोर के इनोग्रेशन से पहले एप्पल सीईओ टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इसके अलावा, टिम कुक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेयर से भी मिले. वहीं मुंबई के रिटेल स्टोर की लॉचिंग से पहले मुंबई में टिम कुक माधुरी दीक्षीत, अरमान मलिक, अनिल कुंबले जैसे हस्तियों से मिल चुके थे. ए​क बिजनेस मीट के दौरान टिम कुक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया भी पहुंचे थे. 


कितने दौलत के मालिक हैं टिम कुक 


फोर्ब्स की अरबपति लिस्ट के मुताबिक, 62 साल के टिम कुक की दौलत 1.8 अरब डॉलर यानी 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. साल 2022 के दौरान कुक को 99.4 मिलियन डॉलर या 815 करोड़ रुपये की राशि मिली थी, जिसमें 3 मिलियन डॉलर की सैलरी भी शामिल है. इसके अलावा 83 मिलियन डॉलर स्टॉक अवार्ड और बोनस भी मिला था. यह 2021 में मिली रकम से ज्यादा थी. 2021 के दौरान इन्हें 98.7 मिलियन डॉलर मिले थे. 


हर दिन कितना कमाते हैं टिम कुक 


हालांकि 2023 में इनकी इनकम में कटौती हुई है और 49 मिलियन डॉलर या 401 करोड़ रुपये टोटल कंम्पनसेशन है. इस हिसाब से आईफोन मेकर कंपनी के सीईओ की हर दिन की कमाई 1.10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. साल 2026 में टिम कुक रिटायर्ड हो जाएंगे. ​कंपनी रिस्ट्रिक्ट स्टॉक में भी कटौती करने का प्लान कर रही है. 


कितने पढ़े लिखे हैं टिम कुक 


अमेरिका के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र के अलबामा से टिम कुक आते हैं. उनके पिता एक शिपयार्ड कर्मचारी थे और उनकी मां एक फार्मेसी में काम करती थीं. 1988 में उत्तरी कैरोलिना के डरहम में ड्यूक विश्वविद्यालय के तहत फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर किया था. वह 2011 में एप्पल के सीईओ बनाए गए. 


ये भी पढ़ें


Apple Store Delhi Open: दिल्‍ली के साकेत में खुला एप्‍पल का दूसरा स्‍टोर, टिम कुक ने किया लोगों का स्‍वागत, देखें वीडियो