एप्पल (Apple) के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने हाल ही में यह खुलासा कर दिया है कि वह दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ कब तक बने रहेंगे. एक इंटरव्यू में कुक ने कहा कि वह तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक कि उन्हें नहीं लगता कि अब कंपनी को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. कुक साल 2011 में एप्पल के CEO बने.
मुझे ये जगह पसंद है : कुक
इंटरव्यू में कुक से सवाल पूछा गया कि वह खुद को कंपनी के CEO के तौर पर कब तक देखते हैं. इसके जवाब में 64 वर्षीय कुक ने कहा कि उनसे ये सवाल पहले भी कई दफा पूछा जा चुका है. उन्होंने कहा, ''पहले से ज्यादा ये सवाल अब मुझसे ज्यादा पूछा जाता है।'' कुक ने कहा कि उन्हें यह जगह पसंद है और जब तक उनके जेहन में रहेगा तब तक वह ये काम संभालते रहेंगे. कुक ने कहा, ''इसके बाद मैं जिंदगी के अगले पड़ाव पर फोकस करूंगा.''
एप्पल को छोड़ना होगा मुश्किल : टिम कुक
टिम कुक ने ये भी कहा कि एप्पल को छोड़ना उनके लिए काफी मुश्किल भरा होगा क्योंकि वह इस कंपनी में लगभग 26 साल से हैं. कुक कहते हैं, ''एप्पल के बिना जिंदगी के बारे में सोचना मुश्किल है क्योंकि मैं 1998 से इस कंपनी से जुड़ा हुआ हूं. अपनी जिंदगी का एक लंबा वक्त मैंने इस कंपनी के साथ तय किया है और मुझे ये बेहद पसंद है.'' कुक के CEO रहते हुए एप्पल ने AirPods and Apple Watch जैसे कई सारे प्रोड्क्स लॉन्च किए.
इन कंपनियों में भी कर चुके हैं काम
CEO से पहले कुक कंपनी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का काम संभाल चुके हैं. एप्पल ज्वॉइन करने से पहले कुक Compaq और Intelligent Electronics में भी काम कर चुके हैं. कुक IBM के साथ भी 12 साल तक जुड़े रहे.
Financial Deadlines : साल खत्म होने से पहले निपटाएं ये जरूरी काम, नहीं तो देनी पड़ सकती है पेनाल्टी