टिम कुक निजी तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन फंड में देंगे 1 मिलियन डॉलर, क्यों लिया ये फैसला-जानें
Tim Cook: ये बात खास है कि यह दान व्यक्तिगत क्षमता से दिया जा रहा है और Apple से खुद कोई पैसा देने की उम्मीद नहीं की गई है तो टिम कुक क्यों 1 मिलियन डॉलर का दान कर रहे हैं, जानना दिलचस्प है.
Tim Cook: अमेरिका में इसी महीने यानी जनवरी की 20 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद को ग्रहण करने के लिए शपथ ग्रहण होगा और इससे पहले दुनिया की नंबर 1 कपंनी एप्पल के सीईओ टिम कुक को लेकर बड़ी खबर आई है. टिम कुक ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन फंड में व्यक्तिगत रूप से 1 मिलियन डॉलर देने का फैसला लिया है. Axios की ओर से आई एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 20 जनवरी को रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह से पहले ये रकम टिम कुक देने वाले हैं.
टिम कुक व्यक्तिगत क्षमता से क्यों देंगे ये दान
सूत्रों ने बताया कि अलबामा के मूल निवासी कुक का इस बात पर भरोसा है कि उद्घाटन एक महान अमेरिकी परंपरा है, लिहाजा वो एकता की भावना से उद्घाटन के लिए दान कर रहे हैं. यहां ये खास है कि यह दान व्यक्तिगत क्षमता से दिया जा रहा है और Apple से खुद कोई पैसा देने की उम्मीद नहीं की गई है. टिम कुक इस फैसले में अकेले नहीं हैं, पिछले हफ्ते कई हाई-प्रोफाइल नामों और अधिकारियों ने ट्रम्प के शपथ ग्रहण उद्घाटन कार्यक्रम के लिए दान दिया या वादा किया था.
हाई-प्रोफाइल नाम पहले ही कर चुके हैं ट्रंप के कार्यक्रम के लिए दान का ऐलान
टिम कुक ऐसा करने वाले टेक्नोलॉजी लीडर्स की कतार में आ गए हैं और इस कड़ी में कई जाने-माने नाम हैं जैसे कि ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के जेफ बेजोस जिन्होंने आने वाले राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है, भले ही ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके तनावपूर्ण संबंधों की चर्चा रही हो.
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को करेंगे शपथ ग्रहण
डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिकी प्रेसिडेंट का पदभार ग्रहण करने वाले हैं, उन्होंने अक्टूबर में बताया था कि उन्हें यूरोपीय संघ (ईयू) की तरफ से एप्पल पर लगाए गए आर्थिक पेनल्टी की चिंताओं के बारे में बात करने के लिए टिम कुक की तरफ से एक कॉल आया था.
ये भी पढ़ें
सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का आसान तरीका, सरकार ने नया पोर्टल बैंकनेट लॉन्च किया, जानें कैसे आएगा काम