Apple Employees Work Anniversary: एक तरफ पूरी दुनिया में छंटनी (Global Layoffs) का दौर चल रहा है. खासकर टेक कंपनियों में तो पिछले साल भर से बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है. इस ट्रेंड के बीच दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने कई कर्मचारियों को तोहफा दिया है. कंपनी की ओर से ये शानदार तोहफे उन कर्मचारियों को दिए गए हैं, जिन्होंने लंबे समय से कंपनी के साथ वफादारी दिखाई है.
इस यूट्यूबर ने किया अनबॉक्स
ऐपल की ओर से चुने गए कर्मचारियों को यूनिक गिफ्ट के रूप में एल्यूमीनियम का एक स्क्वेयर स्लैब, एक पॉलिशिंग क्लॉथ और सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) का हस्ताक्षर वाला एक नोट मिला है. ये तोहफे उन कर्मचारियों को मिले हैं, जिन्होंने ऐपल के साथ कम से कम 10 साल काम किया है. ऐपल की तरफ से वफादारी दिखाने वाले कर्मचारियों को दिए गए गिफ्ट को डोंगलबुकप्रो (DongleBookPro) नामक एक यूट्यूबर (Youtuber) ने अनबॉक्स किया है.
पहले से ज्यादा है खास
आईफोन बनाने वाली कंपनी पहले भी अपने कर्मचारियों को इस तरह के तोहफे देते रही है. पहले वफादारी निभाने वाले कर्मचारियों को कंपनी क्रिस्टल से बना अवार्ड देती थी, लेकिन इस बार का तोहफा पहले की तुलना में भारी व चमकदार है. एल्यूमीनियम के स्क्वेयर पर स्टेनलेस स्टील का बड़ा सा ऐपल लोगो बना हुआ है. पैकेज को खोलने पर सबसे पहले टिम कुक का नोट मिलता है, जिसमें वह कर्मचारियों को कंपनी के मिशन में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
ऐसा है स्पेशल गिफ्ट
तोहफे की इस पैकेजिंग में ऐपल ने अपना ब्रांडेड पॉलिशिंग क्लॉथ (Apple Cloth) भी दिया है, जिसकी भारत में खुदरा कीमत 1,900 रुपये है. पैकेज में कंपनी की ओर से भी एक नोट है, जिसमें बताया गया है कि गिफ्ट को उसी 6000 सीरिज एल्यूमीनियम से बनाया गया है, जिससे कंपनी अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाती है. स्क्वेयर पर अंकों में 10 भी उकेरा गया है, जो कंपनी में कर्मचारी के 10 साल पूरे होने का संकेतक है. इसके साथ ही संबंधित कर्मचारी का नाम भी स्क्वेयर पर लिखा हुआ है.
ये बड़ी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
ऐपल उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिसने इस छंटनी के दौर में अभी तक कर्मचारियों को बाहर निकालने का ऐलान नहीं किया है. जबकि गूगल (Google), अमेजन (Amazon) और मेटा (Meta) जैसी बड़ी टेक कंपनियां हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं. गूगल ने अब तक दुनिया भर से 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. वहीं अमेजन ने 18 हजार और मेटा ने 11 हजार लोगों को निकालने की अब तक जानकारी दी है.