भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ी, दिसंबर तिमाही में दस लाख का आंकड़ा हो जाएगा पार
भारत में सिर्फ आईफोन की ही बिक्री नहीं बढ़ रही है. मैकबुक, ऐपल वॉच और एयरपोड की बिक्री भी बढ़ रही है.
ऐपल के प्रोडक्ट बिक्री के हिसाब से भारत में नया रिकार्ड छूते जा रहे हैं. ऐपल का आईफोन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री के लिहाज से दस लाख यूनिट का आंकड़ा छू सकता है. ऐसा पहली बार हो रहा है. पूरे साल में आईफोन की शिपमेंट 25 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है. 2017 के बाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने 8 लाख आई फोन की शिपमेंट की थी. किसी तिमाही में यह सबसे ज्यादा शिपमेंट है.
आईफोन सीरीज के फोन की बिक्री तेज
यह आंकड़ा इसके फ्लैगशिप 5जी फोन 12 सीरीज के लॉन्च होने के पहले का है. इस दौरान इसके पुराने मॉडल के भी दाम घटाए गए हैं. विश्लेषकों का कहना है ऐपल भारत में फोन की हिस्सेदारी एक फीसदी से बढ़ा कर दो फीसदी तक ले जा सकता है. दरअसल तीन साल तक धीमी ग्रोथ और मार्केट हिस्सेदारी में गिरावट के बाद ऐपल के प्रोडक्ट ने वापसी की है. कोरोना संक्रमण के दौर में ऐपल के उत्पादों की खासी बिक्री हुई. कंज्यूमर को ऐपल के प्रोडक्ट अब थोड़े सस्ते लग रहे हैं. बिक्री के लिहाज से इसके इसके आईफोन सीरीज काफी अच्छा कर रहे हैं. आईफोन 11सीरीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी इससे उत्साह में है. भारत में वह अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा सकती है.
ऐपल की शिपमेंट में 70 फीसदी हिस्सेदरी आईफोन सीरीज 11 की
ऐपल की शिपमेंट में 70 फीसदी हिस्सेदारी आईफोन सीरीज11 की है. नए ऐपल ऑनलाइन स्टोर, आकर्षक बंडल ऑफर और ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से आईफोन की बिक्री में लगातार इजाफा हुआ है. यही वजह है कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित है. भारत में सिर्फ आईफोन की ही बिक्री नहीं बढ़ रही है. मैकबुक, आई पैड, ऐपल वॉच और एयरपोड की बिक्री भी बढ़ रही है. पिछले साल की तुलना में मैकबुक की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी है. ऐपल वॉच की बिक्री भी 71 फीसदी बढ़ी है.
अगर इस बैंक में है खाता तो हो जाएं अलर्ट, ATM से पैसे निकालने के नियम में हुआ है यह बदलाव