Apple Iphone Sell In India : दुनियाभर में टेक कंपनी एप्पल (Apple) को घाटे का सामना करना पड़ा रहा है, वही सिर्फ भारत में ही कंपनी को अच्छी सेल मिली है. ऐप्पल कंपनी (Apple Company) के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) ने खुशी जाहिर की है. टिम कुक का कहना है कि कंपनी ने भारतीय बाजार (India Market) से आय में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, कंपनी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे देखकर हम काफी खुश हैं. मालूम हो कि एप्पल ने भारत में सिर्फ 1 महीने के अंदर करीब 8000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जानिए क्या है पूरी डिटेल्स...
एप्पल प्रोडक्ट की भारत में रिकॉर्ड तोड़ सेल
सीएमआर के डाटा (CMR Data) के अनुसार, पिछले साल 2022 की चौथी तिमाही में एप्पल की बिक्री में काफी तेजी आई है. कंपनी ने करीब 20 लाख आईफोन की बिक्री की है. भारत में सिर्फ 1 महीने में करीब 8000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन सेल किये है. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 11 फीसदी बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले साल दिसंबर में भी Apple ने रिकॉर्ड iPhone की शानदार बिक्री की थी.
चीन से भारत में कारोबार शिफ्ट होना लगभग तय
Apple को दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत में ही मुनाफा हुआ है. इसी कारण एप्पल कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने की योजना बना रही है. एप्पल ने अपना स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग कारोबार चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया है- ये खबरें भी हैं. ऐसे में भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को मजबूती मिलेगी. भारत से विदेशों को iPhone और Apple के दूसरे प्रोडक्ट भी भेज जा सकेंगे.
आईफोन लवर्स के लिए आई खुशखबरी
एप्पल भारत में बिक्री लगातार को लेकर नया रिकॉर्ड बनने के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) का कहना है कि कंपनी की भारतीय बाजार से आय ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया है, उससे हम काफी खुश हैं. देश में एप्पल स्टोर का इंतजार कर रहे आईफोन लवर्स को खुशखबरी मिल गई है. कंपनी भारत में अपना रिटेल स्टोर खोलने की योजना पर कार्य कर रही है और जल्दी ही हमें देश में एप्पल स्टोर देखने को मिल सकता है.
त्योहारी सीजन में हुई शानदार बिक्री
भारत में त्योहारी सीजन की बिक्री के दौरान अपने ऐप्पल को अपने प्रचार का फायदा मिला है. जैसे देश में iPhone 13, पिछले साल सितंबर में 2022 के त्योहारी सीजन की बिक्री के पहले सप्ताह के दौरान 50,000 रुपये से कम में मिल रहा था, और पिछले साल के त्योहारी सीजन के दौरान शिपमेंट चार्ट में सबसे ऊपर चल रहा था. इस तरह Iphone ने धमाकेदार बिक्री की है.
ये भी पढ़ें