Apple Jobs: ग्लोबल मंदी के कारण टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों में जारी छंटनी के बीच एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि बड़े पैमाने पर छंटनी उनके लिए एक 'अंतिम उपाय' है. हालांकि एपल ने भी लागत कम करने के कमद उठाए हैं और भर्ती कम कर दी है. 


एपल के सीईओ टिम कुक ने इंटरव्यू में दिया अहम जवाब


एपल के सीईओ टिम कुक ने सीएनबीसी दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह छंटनी को अंतिम उपाय के रूप में देखते है और बड़े पैमाने पर छंटनी के बारे में अभी नहीं सोचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी भर्ती पर बेहद सावधानी बरत रही है. एपल के सीईओ ने कहा, हमने भर्ती जारी रखी है, लेकिन पहले की तुलना में निचले स्तर पर ये हो रही है. हम खर्च कम करने की हर चुनौती का सामना करते हुए काम कर रहे हैं और बचत के कुछ और तरीके खोज रहे हैं.


एपल के रिकॉर्ड राजस्व से उत्साह


टिम कुक ने बताया, हमने ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूजिक, आईक्लाउड और भुगतान सेवाओं में अब तक का राजस्व रिकॉर्ड हासिल किया है. और अब 97.5 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्रिप्शन के साथ, हम अपनी सेवाओं के साथ और भी अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं. एपल मैक ने कंपनी की अपेक्षाओं के अनुरूप 7.2 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया और आईपैड का राजस्व 6.7 अरब डॉलर था. वियरेबल्स, होम और एसेसरीज में राजस्व 8.8 अरब डॉलर था.


एपल पर छंटनी का उतना दबाव नहीं- टिम कुक


महामारी के दौरान अन्य तकनीकी दिग्गजों ने जिस तरह से काम किया, एपल ने उस तरह काम नहीं किया और यही कारण है कि कंपनी पर कर्मचारियों की छंटनी का उतना दबाव नहीं है. एपल ने अपनी मार्च तिमाही के लिए 94.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, जो उम्मीदों से बेहतर था. कंपनी ने मार्च तिमाही में 51.3 अरब डॉलर के आईफोन बेचे जो कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड है. एपल सर्विस ने मार्च तिमाही के लिए 20.9 बिलियन डॉलर राजस्व के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड भी स्थापित किया. रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने अप्रैल की शुरुआत में अपने कॉर्पोरेट रिटेल डिवीजन में कम संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की. कंपनी ने कथित तौर पर बोनस में देरी की है.


ये भी पढे़ं


IPO:  क्या हो सकता है टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इश्यू प्राइस, GMP से लेकर अन्य बातें जानें