Apple Layoffs: एप्पल ने उठाया कड़ा कदम, जमाने बाद हुई कर्मचारियों की छंटनी, इन लोगों की चली गईं नौकरियां
Apple: एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी में छंटनी जैसे कड़े कदम आमतौर पर नहीं उठाए जाए हैं. मगर, कंपनी ने एप्पल बुक्स एप और एप्पल बुकस्टोर टीम से कई लोगों को निकाला है.
![Apple Layoffs: एप्पल ने उठाया कड़ा कदम, जमाने बाद हुई कर्मचारियों की छंटनी, इन लोगों की चली गईं नौकरियां Apple Layoffs company fires employees across Apple Books and Bookstore app teams says a Report Apple Layoffs: एप्पल ने उठाया कड़ा कदम, जमाने बाद हुई कर्मचारियों की छंटनी, इन लोगों की चली गईं नौकरियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/2ae59ca9c52ac78c5d7907c56ca627151724871667820885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple: दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल में भी छंटनी की गई है. कंपनी ने एप्पल बुक्स एप (Apple Books App) और एप्पल बुकस्टोर (Apple Bookstore) से लोगों को निकाला है. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल बुक्स अब कंपनी की प्राथमिकता में नहीं है. इसे चलाने को लेकर कंपनी अब उतनी उत्साहित नहीं है. फिलहाल एप्पल की ओर से एप्पल बुक्स को अपडेट दिए जाते रहेंगे. जानकारी के अनुसार, इस छंटनी का शिकार लगभग 100 कर्मचारी हुए हैं.
एप्पल में आम तौर पर नहीं होती है छंटनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल में छंटनी जैसे कदम जल्दी नहीं उठाए जाते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये सभी कर्मचारी सर्विसेज डिपार्टमेन्ट से निकाले गए हैं. इस छंटनी में कई बड़े अधिकारी भी नपे हैं. सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एडी क्यू (Eddy Cue) के सर्विसेज ग्रुप से भी कई लोग निकाले गए हैं. सबसे ज्यादा असर एप्पल बुक्स और एप्पल बुकस्टोर के कर्मचारियों पर पड़ा है.
एप्पल बुक्स-एप्पल बुकस्टोर से कंपनी को ज्यादा उम्मीदें नहीं
कंपनी के एक कर्मचारी के हवाले से आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल बुक्स और एप्पल बुकस्टोर से अब कंपनी को ज्यादा उम्मीदें नहीं रह गई हैं. हालांकि, वह इन्हें अभी चलाते रहेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी इस छंटनी के बारे में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं कर रही है. हालांकि, एप्पल न्यूज (Apple News) को अभी कंपनी चलाती रहेगी. इससे पहले एप्पल ने सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसके विफल रहने के बाद सैकड़ों लोगों की छंटनी की गई थी.
एयरटेल से समझौता, एप्पल टीवी और म्यूजिक का ले सकेंगे आनंद
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि एप्पल भारत में लगभग 6 लाख नौकरियां देने जा रही है. इनमें से करीब 2 लाख डायरेक्ट जॉब आईफोन मैन्युफैक्चरिंग वेंडर पैदा करेंगे. ऐसा माना जाता है कि हर एक डायरेक्ट जॉब 3 इनडायरेक्ट जॉब पैदा करता है. इसके अलावा एप्पल ने भारती एयरटेल से भी म्यूजिक सप्लाई के लिए समझौता किया है. एयरटेल के यूजर्स अब एप्पल टीवी (Apple TV) और एप्पल म्यूजिक (Apple Music) का आनंद ले सकेंगे. एयरटेल ने अपना विंक म्यूजिक एप (Wynk Music) एप बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)