Apple Growth: ऐप्पल (Apple) का जलवा सिर्फ फोन के मार्केट में ही नहीं, बल्कि स्टॉक मार्केट में भी है. कंपनी का मार्केट कैप अब 3 ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंचने वाला है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2.883 ट्रिलयन डॉलर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मार्केट कैप इंडिया की जीडीपी से भी अधिक है. आइए आपको बताते हैं पूरा आंकड़ा विस्तार से.
लगातार छू रहा नई उंचाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल की वैल्यू लगातार बढ़ रही है. इसका शेयर हर हफ्ते नई ऊंचाई को छू रहा है. पिछले 1 साल में ऐप्पल के मार्केट कैप में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. निवेशक जिस तरह कंपनी पर भरोसा जताते हुए इन्वेस्ट कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि जल्द ही ऐप्पल 3 ट्रिलयन का आंकड़ा भी छू लेगा.
ये भी पढ़ें : Watch: 10 iPhone, उस पर लाइटर और फिर भारी-भरकम रोलर से जो कारनामा हुआ... देखते रह गए लोग
भारत की जीडीपी पर एक नजर
अगर भारत की जीडीपी को देखें तो यह ऐप्पल के मार्केट कैप से पीछे है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2020 में इंडिया की जीडीपी 2.622 ट्रिलयन की थी. 2021 में इस आंकड़े के 2.946 तक पहुंचने का अनुमान जताया गया था, लेकिन कुछ एजेंसियों ने अब भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को कम किया है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की जीडीपी 2.9 ट्रिलियन डॉलर से नीचे ही रहेगी.
ये भी पढ़ें : Trending News: फुटबाल फैंस ने मैदान पर की खिलौनों की बारिश, जानिए क्या है इसकी वजह
अभी 175.74 डॉलर का है ऐप्पल का शेयर
सोमवार के आंकड़ों को देखें तो ऐप्पल का स्टॉक 175.74 डॉलर पर बंद हुआ था. ऐप्पल अभी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. इसने पिछले 30 साल में अपने निवेशकों को सालान 22 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर जिस दिन 182.86 डॉलर के पार होगा, उसी दिन यह तीन ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर लेगी.