Apple Store Launch: देश में एप्पल का पहला स्टोर आज मुंबई में खुल गया है. मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एपल का पहला आधिकारिक स्टोर खुल चुका है. एप्पल के सीईओ टिम कुक इसके लिए कल ही भारत पहुंच गए थे और आज उन्होंने भारत में एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की. इस मौके पर टिम कुक ने मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलकर इसकी ओपनिंग की और उनके साथ एप्पल के सैकड़ो फैंस और ऑफिशियल इस मौके पर मौजूद थे.
मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग से लोग खुश
मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. आज 11 बजे से लोग यहां से खरीदारी करने के लिए पहले से ही इंतजार में थे. मुंबई में सुबह 11 बजे खुले इस स्टोर में 100 सदस्यों की टीम के काम करने की खबर है. ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं.
कल ही मुंबई पहुंचे थे एप्पल के सीईओ टिम कुक
कल यानी सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत पहुंचे थे और उन्होंने मुंबई में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से उनके आवास एंटीलिया पर मुलाकात की थी. इसके अलावा एप्पल स्टोर के आधिकारिक लॉन्च से पहले कल एक प्राइवेट इवेंट में देश की जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की. इनमें पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले से लेकर देश के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सिलेब्रिटीज जैसे माधुरी दीक्षित और अरमान मलिक, रवीना टंडन, नेहा धूपिया से भी वो मिले.
दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलेगा अप्रैल का दूसरा स्टोर
एपल का मुंबई में खुला पहला स्टोर Apple BKC के नाम से जाना जा रहा है. कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये किराए के रूप में देगी और साथ ही रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Avalon Tech Listing: एवलॉन टेक की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, जानें शेयर कितने रुपये पर हुआ लिस्ट