Apple CFO Kevan Parekh: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के केवन पारेख को एक नई बड़ी जिम्मेदारी दी है. कंपनी ने उन्हें नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. केवन ने 1 जनवरी, 2025 अपना काम संभाला. 11 साल बाद लुका मेस्त्री की जगह लेते हुए केवन इस जिम्मेदारी को संभालने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बने. इससे पहले एप्पल के फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर रहते हुए केवन मार्केट रिसर्च से लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग और इंवेस्टर रिलेशन जैसी चीजों की देखरेख कर चुके हैं. 


केवन को इस काम के बदले मिलेगी इतनी सैलरी


रिपोर्टों के अनुसार, केवन को इस नए काम के लिए सैलरी के रूप में सालाना 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.57 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है. केवन को पिछले साल अगस्त में इस पोस्ट के लिए अपॉइंट किया गया था.


एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा, ''केवल एप्पल की फाइनेंस लीडरशिप टीम के एक अहम सदस्य रहे हैं. वह कंपनी को अच्छे से समझते हैं. उनकी समझदारी, रणनीतिक फैसले और फाइनेंस संबंधी कामकाज को बेहतरी से संभालने की उनकी काबिलियत को देखते हुए वह इस पोस्ट के लिए परफेक्ट च्वॉइस हैं.''


Apple के साथ 2013 से शुरू हुआ सफर


केवन साल 2013 में Apple Inc.संग जुड़े. इसके बाद कंपनी के फाइनेंशियल और बिजनेस प्लान्स को बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में भी उन्होंने योगदान अहम रहा.


Apple Inc.एप्पल के फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट रहते हुए केवन ने पूरी दुनिया में कंपनी के फाइनेंशियल सपोर्ट की भी देखरेख की. केवन ने इस दौरान इंजीनियरिंग, आईट्यून्स, मार्केटिंग, रिटेल और बिक्री सहित कई अलग-अलग डिपार्टमेंट में अपना कंट्रीब्यूशन देने में अहम भूमिका निभाई. 


केवन ने यहां से की पढ़ाई पूरी


एप्पल के अलावा केवन थॉमसन रॉयटर्स और जनरल मोटर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मिशिगन और शिकागो से अपनी पढ़ाई पूरी की है. मिशिगन यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया और शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली. उनके पास कई बड़ी कंपनियों में ग्लोबल फाइनेंस टीम के साथ काम करने का 20 सालों से अधिक का अनुभव है. 


ये भी पढ़ें: एक दिन की सैलरी 48 करोड़ रुपये, जानिए कौन हैं जगदीप सिंह जिन्हें मिलता है सालाना 17 हजार करोड़ का वेतन