Apple Store Delhi Open: दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया लोगों का स्वागत, देखें वीडियो
Apple Saket Store: एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर की ओपनिंग हो चुकी है. इस मौके पर कंपनी के सीईओ टिम कुक के साथ प्रशंसकों की भीड़ रही. यहां के 70 कर्मचारी भी इनोग्रेशन के दौरान उपलब्ध थे.
![Apple Store Delhi Open: दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया लोगों का स्वागत, देखें वीडियो Apple Saket Store Grand Opening by CEO Tim Cook with Fans See Video Apple Store Delhi Open: दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया लोगों का स्वागत, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/91dbaa063cd0d4c2c8f8366303f67d931681969012152330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple Store Delhi Open: दिल्ली के सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसकी ग्रैंड ओपनिंग की है. इससे पहले टिम कुक ने भारत के मुंबई में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर की ओपनिंग की थी. टिम कुक ने इस दौरान हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत किया.
ओपनिंग के दौरान रही भीड़
एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही लोग लाइन में लगे रहे और टिम कुक से मिलने और एप्पल रिटेल स्टोर में जाने का इंतजार कर रहे थे. एप्पल का साकेत स्टोर की ओपनिंग सिटी वॉक मॉल में की गई है. ओपनिंग के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात की. बता दें कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है. ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है. हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है.
दिल्ली स्टोर पर कितने कर्मचारी
एप्पल के दिल्ली वाले स्टोर पर 70 कर्मचारी हैं, जिसमें आधे से ज्यादा संख्या में महिलाएं भी हैं. वहीं मुंबई वाले स्टोर यानी एप्पल बीकेसी पर 100 कर्मचारी है और यहां भी महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. इस स्टोर को 'Indianise' रखने का प्रयास किया गया है. इस स्टोर के कई द्वार हैं, जिसमें से प्रत्येक द्वार शहर के अलग-अलग इतिहास के बारे में बताता है. यहां एक जीनियर बार भी है, जिसके तहत आपके आईफोन की सेटिंग से लेकर एप्पल आईडी रीकवरी या फिर अन्य समस्या के बारे में समाधान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री से मिले थे टिम कुक
दिल्ली में एप्पल स्टोर के ओपनिंग से एक दिन पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में रोजगार के डबल अवसर पैदा करने और ज्यादा निवेश करने का वादा किया है. इसके अलावा, टिम कुक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर से भी मिले.
ये भी पढ़ें
Apple Saket Store: दिल्ली में आज खुलेगा एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर, ये 5 खासियत आप नहीं जानते होंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)