Apple Stocks Down: एप्पल के शेयरों को लेकर ऐसी खबर आई है जो इसके निवेशकों के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकती है. एप्पल के शेयरों मे केवल 2 दिनों में इतनी गिरावट आई है कि इस कंपनी की मार्केट वैल्यू कुल 200 अरब डॉलर घट गई है. एप्पल के शेयरों में केवल 2 दिनों में 6.8 फीसदी की भारी गिरावट आई और इसमें से 5.1 फीसदी की गिरावट केवल गुरुवार यानी कल के ट्रेड में देखी गई है.
क्यों आई एप्पल के शेयरों में गिरावट
एप्पल के शेयरों में गिरावट के पीछे चीन से आ रही एक बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में सरकारी एजेंसियों, सरकार समर्थित एजेंसियों और स्टेट कंपनियों में आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगाने की योजना पर विचार हो रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी एप्पल को भारी नुकसान हो सकता है. इसी डर के कारण अमेरिकी बाजारों में इस दिग्गज टेक कंपनी के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी गई और कंपनी के मार्केट कैप में जोरदार कटौती हुई.
चूंकि आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल चीन को अपना दूसरा सबसे बड़ा विदेशी बाजार मानती है और चीन इसके ग्लोबल प्रोडक्शन बेस के तौर पर भी कंपनी के लिए बेहद अहम स्थान रखता है. ऐसे में अगर चीन में ये सरकारी प्रतिबंध लागू हो जाते हैं तो कंपनी को निश्चित तौर पर आर्थिक घाटा झेलना पड़ेगा.
कैसा रहा एप्पल के शेयरों का हाल
आईफोन मेकर एप्पल के शेयरों में गुरुवार को 5.1 फीसदी की गिरावट रही और इससे पिछले दिन यानी बुधवार को इसके स्टॉक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. लिहाजा दोनों दिनों में एप्पल के स्टॉक्स करीब 7 फीसदी टूटे हैं जिसके चलते कंपनी को 200 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. अमेरिकी बाजारों में कल कारोबार खत्म होने के समय तक एप्पल के शेयरों में रिकवरी लौटी थी और ये 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 177.56 यूएस डॉलर पर बंद हुआ था.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में और भी है एप्पल के लिए चुनौतियां
एप्प्ल के शेयरों में ज्यादा गिरावट इस कारण से आ रही है कि कंपनी को अमेरिकी बाजारों में बॉन्ड की बिकवाली जैसे फेडरल रिजर्व के फैसलों का असर भी झेलना पड़ेगा. इसके असर से निवेशक चिप कंपनियों सहित यूएस लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
RR Kabel IPO: 13 सितंबर को खुलेगा आरआर काबेल का आईपीओ, 26 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग