Apple Store: एप्पल की नोएडा सहित इन शहरों में नए स्टोर खोलने की प्लानिंग, जानिए खबर
Apple New Store: एप्पल भारत में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत नेशनल कैपिटल रीजन, नोएडा के अलावा इन बड़े शहरों में नए स्टोर खोलने पर विचार कर रही है.
Apple Store: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की भारत को लेकर विस्तार योजनाओं के बारे में अपडेट आते ही रहते हैं. अब खबर आई है कि एप्पल की नेशनल कैपिटल रीजन, नोएडा, बेंगलुरू और पुणे में नए एप्पल स्टोर खोलने के लिए चर्चा चल रही है. एप्पल ने पिछले साल अप्रैल में भारत की राजधानी नई दिल्ली और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एप्पल स्टोर खोले थे और इनको एक साल पूरा हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्टोर से 190-210 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू मिल रहा है और महीने की औसत कमाई या सेल्स के आंकड़े देखे जाएं तो ये 16-17 करोड़ रुपये के आसपास बैठते हैं.
एप्पल के अगले स्टोर कब तक?
आर्थिक समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में ठोस खबर सामने आ सकती है. इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि एप्पल जिस तरह भारत में कारोबारी विस्तार पर जमकर काम कर रही है वो केवल 2 स्टोर से संतुष्ट होने वाली नहीं है. केवल सवाल इतना है कि कब ये एप्पल स्टोर अमली जामा पहन सकते हैं.
भारत का स्मार्टफोन बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट
भारतीय स्मार्टफोन बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है और इसी को ध्यान में रखते हुए एप्पल यहां जमकर निवेश कर रही है. 2 दिन पहले ही खबर आई है कि एप्पल अगले 3 सालों में भारत में 5 लाख नौकरियां देने वाली है. एप्पल की प्लानिंग है कि भारत में एप्पल प्रो विजिन हेडसैट को जल्द लॉन्च किया जाए और इसके लिए देश की अलग-अलग लोकेशन पर एप्पल स्टोर होने से कंपनी को बड़ा एडवांटेज मिल सकता है. कंपनी के ब्रांड और ब्रांड इमेज को बढ़ाने के लिए एप्पल के स्टोर काफी अच्छी मदद करते हैं क्योंकि खरीदार या संभावित ग्राहक खुद ऐसे स्टोर्स में जाकर रियल टाइम एक्सपीरिएंस और एप्पल गैजेट्स को देख-समझ सकता है.
ये भी पढ़ें
जियो प्लेटफॉर्म्स का जलवा बरकरार, चौथी तिमाही में मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा