Apple Building in Bengaluru: एप्पल ने अपने बयान में कहा था कि वह अपने कारोबार को भारत में और फैलाना चाहता है, जिस कारण उसने मुंबई में पहला स्टोर भी खोलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए वह करोड़ों रुपये किराये का भुगतान करेगा. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बेंगलुरु में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग के कई तलों को लीज पर लिया है.
यह बिल्डिंग प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स की ओर से कब्बन रोड पर बनाया गया है. इस बिल्डिंग को एक ग्लोबल कैपिसिटी केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा. एप्पलमें इस भवन में कई फ्लोर को लीज पर 10 साल के लिए लिया है, जिसके लिए कंपनी करोड़ों रुपये का मंथली किराया भरेगी.
कितना देगी किराया
डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रोपस्टैक के डाटा के मुताबिक, एप्पलने सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिलों के साथ ही ऑफिस बिल्डिंग के चौथे और छठी मंजिलों के हिस्से को लीज पर लिया है और इसके लिए कंपनी 2.43 करोड़ रुपये मंथली किराया देगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी 195 रुपये का किराया प्रति फीट के लिए देगी. इसके अलावा कार पार्किंग के लिए मासिक 16.56 लाख रुपये का शुल्क भी भरेगी. एप्पल इंडिया और प्राइवेट मूसा सैत वक्फ ने लीज को लेकर डील की है. इस बिल्डिंग का किराया इस साल जुलाई से शुरू होगा.
तीन साल में किराया बढ़ेगा
लीज एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक पांच साल की लॉक-इन अवधि होगी और हर तीन साल में किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कंपनी के पास हर पांच साल की तीन अतिरिक्त शर्तों के लिए लीज को रिन्यू करने का प्लान होगा. लीज में यह भी कहा गया है कि बिल्डिंग में एप्पल के किसी भी विपक्षी कंपनी को स्थान नहीं दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, शाओमी और ऐमजॉन समेत नामों की एक लंबी लिस्ट मुहैया कराई है.
मुंबई एप्पल स्टोर का इतना किराया
कंपनी द्वारा भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर के लुक का खुलासा करने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है. एप्पल ने मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एक स्टोर के लिए 133 महीने के लीज पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इसे 60 महीने तक बढ़ाने का विकल्प है. रिपोर्ट के मुताबिक यह 20,806 वर्ग फुट का स्टोर है, जिसका किराया 42 लाख रुपये प्रति माह है.
ये भी पढ़ें
अरबों में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, खरीदने वाले ने रखी ये शर्त