आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंकिंग कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती है. कई बार इस में कुछ बदलाव करवाने पड़ते हैं. इसमें कोई सही डिटेल नहीं होने या फिर घर बदलने की स्थिति में एड्रेस चेंज करवाना पड़ जाता है. कुछ जानकरी आप खुद अपडेट कर सकते हैं जबकि कुछ की अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है.
आधार कार्ड से जुड़ी बायोमेट्रिक डिटेल, फोटोग्राफ आदि को अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है. पहले लोग सेंटर पर सीधे जाकर जानकारी अपडेट करवाते थे लेकिन कई सेंटर पर भीड़ रहती है. ऐसे में अपॉइंटमेंट लेना बेहतर रहता है. इससे आप वहां पर भीड़ की अनावश्यक परेशानी से बच जाते हैं.
ऐसे ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
- सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट में आपको Get Aadhar का विकल्प दिखेगा. इसमें Book An Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आधार मोबाइल नंबर, फिंगर प्रिंट, फोटो अपडेट आदि की जानकारी मिलेगी.
- यहां आपको लॉकेशन सेक्शन में जाकर लोकेशन का चयन करना है. फिर Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको आधार अपडेट पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड जैसी डिटेल भरनी हैं.
- इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करने पर रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को भरें. फिर आधार सेवा केंद्र पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप आधार में जो डिटेल अपडेट करनी है उसको चुनें और फीस का पेमेंट करें.
- इसके बाद टाइम स्लॉट चुनकर बुक करना है. फिर आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा और आप आधार सेंटर में जाकर डिटेल अपडेट करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
आय 2.5 लाख रुपये से कम है तो भी भर सकते हैं ITR, जानिए क्या हैं इसके फायदे
सरकार पेंशन फंड का पैसा स्टॉक एक्सचेंज में करेगी निवेश, आपको क्या फायदा होगा? जानें