Aprameya Engineering IPO : देश में मेडिकल इक्विपमेंट (Medical Equipment) बनाने वाली कंपनी Aprameya इंजीनियरिंग अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आने वाली है. इस संबंध में कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. 


ऑफर फॉर सेल में शेयर नहीं 
इस आईपीओ के तहत 50 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के तहत, इसमें ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कोई शेयर जारी नहीं होंगे. इश्यू के तहत मिलने वाली फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.


क्या है IPO
बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा आईपीओ (IPO) लेकर आया जाता है. यह एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया है. जब कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती हैं. आईपीओ से प्राप्त पूंजी को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपन कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की में करती है. स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को अपने मूल्य का उचित वैल्यूएशन मिल पाता है.


ये काम करती है कंपनी 
देश भर में कंपनी हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में है. कंपनी ICU, ऑपरेशन थिएटर और अस्पतालों को हाई-वैल्यू वाले हेल्थकेयर इक्विपमेंट और डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट की आपूर्ति के साथ-साथ टर्नकी आधार पर प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड की स्थापना और रखरखाव का काम शामिल हैं. Hem सिक्योरिटीज लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई(BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: कल श्राद्ध शुरू होने से पहले खरीदना है सोना चांदी तो जानें इनके लेटेस्ट रेट्स


Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर पहुंचा, निफ्टी 18 हजार के करीब