IPO Listing: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और Archean Chemical के शेयर आज हुए लिस्ट, जानें निवेशकों को हुआ फायदा या घाटा
Archean Chemical, Five Star Business Finance IPOs Listing: आज शेयर बाजार में दो नई कंपनियों की लिस्टिंग हुई है और इनके निवेशकों को इसमें फायदा मिला है या घाटा- ये आप यहां जान सकते हैं.
Archean Chemical, Five Star Business Finance IPOs Listing: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और Archean Chemical के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. Archean Chemical के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर करीब 11 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं.
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग का भाव
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical) के शेयरों में आज पॉजिटिव शुरुआत हुई और इसके शेयर एनएसई पर 450 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. वहीं बीएसई पर इसके शेयर 449 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 407 रुपये प्रति शेयर था और इसके सामने 450 रुपये की ये लिस्टिंग 11 फीसदी प्रीमियम पर हुई है.
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ की डिटेल्स
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) ने 9 नवंबर से 11 नवंबर के आईपीओ के दौरान कुल 1,462 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 386 से 407 के बीच तय किया था. आईपीओ में 805 करोड़ रुपये का नया शेयर जारी किए गए वहीं 1.61 करोड़ शेयर्स कंपनी के प्रमोटर द्वारा बेचे गए हैं. इसमें Chemikar Speciality ने 20 लाख रुपये, पिरामल नैचुरल रिसोर्सेज ने 38.35 लाख और रिसर्जेंस फंड ने 38.35 लाख रुपये के शेयर बेचे हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 75 फीसदी हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा था.
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की कमजोर लिस्टिंग
एक दूसरी कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की भी आज लिस्टिंग थी और इसने कमजोर लिस्टिंग से निवेशकों को निराश किया है. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर आज एनएसई और बीएसई पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. एनएसई पर फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर 464 रुपये पर लिस्ट हुए जबकि इसके आईपीओ में इश्यू प्राइस 474 रुपये का रखा गया था. इस तरह कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर 449 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर 61,456 पर खुला