IPO Update: आज से खुला Archean Chemical का आईपीओ, एंकर निवेशकों ने दिखाई खूब दिलचस्पी! जुटाए 658 करोड़ रुपये
Archean Chemical Industries IPO: आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के जरिए कुल 1,462 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 386 से 407 के बीच तय किया है.
Archean Chemical IPO: आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer) बुधवार यानी 9 नवंबर से खुल गया है. निवेशक 11 नवंबर 2022 तक इस आईपीओ को सबस्क्राइब (Archean Chemical IPO) कर सकते हैं. कंपनी का आईपीओ अपने एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ को दो दिन पहले ही खोल दिया था. एंकर निवेशकों के द्वारा कंपनी ने दो दिन के भीतर 658 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों को 407 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.61 करोड़ शेयर आवंटित किए है जिसकी टोटल प्राइस करीब 658 करोड़ रुपये के आसपास है.
किन लोगों ने एंकर शेयरों की खरीदी-
आपको बता दें कुल 42 निवेशकों ने एंकर शेयरों की खरीदी की है. इसमें सोसियाते जेनराली, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, डीएसपी स्मॉल कैप फंड, गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सेगंटी इंडिया मॉरीशस,टाटा म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एमएफ और आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस जैसे निदेशक शामिल हैं.
आईपीओ के डिटेल्स जानें
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) ने आईपीओ के जरिए कुल 1,462 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 386 से 407 के बीच तय किया है. कंपनी इस आईपीओ में 805 करोड़ रुपये का नया शेयर जारी कर रहा है. वहीं 1.61 करोड़ शेयर्स कंपनी के प्रमोटर द्वारा बेचे जा रहे हैं. इसमें Chemikar Speciality अपना 20 लाख रुपये का शेयर बेचेगा. वहीं पिरामल नैचुरल रिसोर्सेज 38.35 लाख और रिसर्जेंस फंड अपना 38.35 लाख रुपये का फंड बेच रहा है. इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को लिए 75 फीसदी हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा गया है. फिलहाल कंपनी का GMP 60 रुपये है. यह शेयर BSE और NSE में 21 नवंबर 2022 को स्टॉक होगा.
क्या है आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के डिटेल्स-
वित्त वर्ष 2022 में ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल नमक का एक्सपोर्ट करने वाली आर्कियन केमिकल सबसे बड़ी केमिकल कंपनी है. यह कंपनी एक केमिकल बनाती है जिसका इस्तेमाल मैरिन के लिए यूज किया जाता है. इस कंपनी के 13 देशों में करीब 18 से अधिक बड़े कंपनी कस्टमर हैं. यह कंपनी कई देशों में इंडस्ट्रियल नमक भी एक्सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें-