Fixed Deposit Interest: क्या आप भी कर रहे FD में निवेश, इन बातों को रखें ध्यान, ये है सही तरीका
Reserve Bank of India ने पिछले महीनों में दो बार में रेपो रेट में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.

FD Personal Finance Investment : भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले महीनों में दो बार में रेपो रेट में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में ब्याज दरें बढ़ गई हैं. अब निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल है क्या फिक्स्ड डिपोजिट (Invest in FD) कराने का यही सही समय है. आप इस खबर में समझ सकते हैं.
यह करें निवेश करें?
आप स्मॉल सेविंग स्कीम, FD , टार्गेट मैच्योरिटी फंड, फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान, डेट फंड में इन्वेस्ट कर सकते है.
इन्वेस्ट पर ये है ब्याज दर
स्कीम ब्याज दर
FD 5.5%
डेट फंड 5.25%-5.45%
PPF 7.1%
SSY 7.6%
KVP 6.9%
SCSS 7.4%
स्मॉल सेविंग स्कीम
- बैंक डिपॉजिट से बेहतर ब्याज दर
- सेक्शन 80C के तहत लाभ
- ₹1.5 लाख तक निवेश पर टैक्स छूट
- लंबी लॉक-इन अवधि,कम लिक्विडिटी
- SSY 10 साल तक की लड़कियों के लिए
- SSY- सुकन्या समृद्धि योजना
- SCSS- 60 साल से ऊपर नागरिकों के लिए
- SCSS-सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
- PPF,SSY में EEE बेनेफिट
ये भी पढ़े:
e-Shram Card Payment Status: ई-श्रम खाते में अब तक नहीं आया पैसा, ऐसे चेक करें अपना पेमेंट
Walmart LAYOFF: Walmart ने अपने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, देखें क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

