नई दिल्लीः यूं तो लोन को हर माह प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज के साथ ईएमआई के जरिए चुकाना होता है. लेकिन क्या आप लोन की नई टर्म ईएमआई फ्री लोन के बारे में जानते हैं. चलिए जानते हैं क्या है ये और इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां.
ईएमआई फ्री लोन में आपको प्रिंसिपल अमाउंट का हर महीने भुगतान करने के बजाय उसे 3 या 6 महीने में एक साथ भुगतान कर सकते हैं. आपको हर महीने सिर्फ लोन के ब्याज का भुगतान करना होगा बाकी प्रिंसिपल अमाउंट आप अपनी सुविधानुसार जमा करवा सकते हैं.
- ईएमआई फ्री लोन की कुछ शर्तें हैं, जैसे आपकी मंथली सेलरी 30 हजार रूपए होनी चाहिए. आप किसी सरकारी, लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत होने चाहिए.
- ईएमआई फ्री लोन के जरिए हर माह के तनाव और आपकी पॉकेट पर पड़ने वाले दबाव से आप बच सकते हैं.
- ईएमआई फ्री लोन के तहत यदि आप अपने लोन को 6 महीने के बाद यदि निश्चित समयावधि से पहले ही पूरा लोन बंद कर देते हैं तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. आप 6 महीने के भीतर लोन डिस्बर्समेंट के बाद लोन को बंद भी करवा सकते हैं.
- इस लोन की सबसे खास बात है ये 24 घंटे के भीतर बिना पेपरवर्क के आसानी से मिल जाता है और इसमें कोई हिडन चार्ज या प्रीपेमेंट भी नहीं लगती. इतना ही नहीं, आप हर माह में प्रिंसिपल अमाउंट को घटा या बढ़ा भी सकते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.