Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. निवेश के आखिरी दिन संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों के भारी निवेश की बदौलत आईपीओ 107 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. कंपनी आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटा रही है. ग्रे मार्केट में आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ 46.88 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
106.83 गुना आईपीओ सब्सक्राइब
आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ में 2,37,75,719 शेयर्स जारी किए थे लेकिन जोरदार सब्सक्रिप्शन के चलते 2,54,00,26,280 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है जो कि 106.83 गुना ज्यादा है. आईपीओ में संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के लिए 67,43,800 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 1,10,03,00,410 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कोटा कुल 163.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 50,57,852 शेयर्स रिजर्व थे और 82,45,36,460 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 163.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 1,18,01,654 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 60,64,84,010 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और रिटेल निवेशकों का कोटा 51.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 50.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
24 सितंबर को लिस्टिंग
आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ के लिए 121 से 128 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. 110 शेयर्स के एक लॉट साइज है. शुक्रवार 20 सितंबर को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय होगा. 23 सितंबर 2024 को रिफंड जारी कर दिए जायेंगे साथ ही इसी दिन सफल निवेशकों को डिमैट खातों में शेयर्स ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 24 सितंबर 2024 को स्टॉक की बीएसई एनएसई पर लिस्टिंग होगी.
46.88 फीसदी ऊपर है जीएमपी
आर्केड डेवलपर्स के जीएमपी में 19 सितंबर को गिरावट आई है और ये घटकर 60 रुपये या 46.88 फीसदी पर आ गया है जो 18 सितंबर को 85 रुपये या 66.41 फीसदी रहा था. जीएमपी के मुताबिक स्टॉक के एक्सचेंज पर 188 रुपये के करीब लिस्टिंग की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
ये भी पढ़ें