नई दिल्ली: भारतीय सेना के कर्मचारियों और सैनिकों के लिए अच्छी खबर है. सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार इसी महीने यानी मई 2017 से बढ़ा हुआ वेतन मिलना तय है. सरकार ने उनके वेतन पैकेज को पिछले हफ्ते तब बढ़ा दिया था जब केन्द्रीय कैबिनेट ने तीनों सेनाओं की कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया. इसमें विकलांगता पेंशन वितरित करने की पुरानी व्यवस्था को बहाल करना शामिल है. तीनों सेनाओं ने अलग से सामान्य निर्देश जारी किये हैं ताकि मई के वेतन में संशोधित वेतन एवं बकाया वितरित हो सके.


आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘वर्तमान माह के वेतन में संशोधित वेतन देने के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं.’’ संशोधित वेतन जनवरी 2016 से दिये जायेंगे जैसा कि सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी. तीनों सेवाओं के लिए आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की गयी क्योंकि उन्होंने कुछ विसंगतियों का मामला उठाया था.


उनकी दूसरों मांगों को मानते हुए सरकार ने विकलांगता पेंशन डिस्ट्रीब्यूट करने के पहले के सिस्टम को बहाल करने की बात को पिछले हफ्ते मान लिया था. हालांकि सरकार ने इस संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की नयी प्रणाली को नहीं माना है.



ये भी हैं आपके काम की खबरें
55 लाख पेंशनर्स के लिए GOOD NEWS: 7वें वेतन आयोग में मिला ये बड़ा फायदा

दिल्ली सरकार का कर्मचारियों को होली गिफ्टः न्यूनतम वेतन में 37% बढ़त को मंजूरी

एयर इंडियाः स्थायी कर्मचारियों के वेतन में 2% की बढ़ोतरी करेगी

जानें- 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर कैबिनेट की मुहर के बाद कितनी बढ़ेगी तनख्वाह?

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2 रुपये महंगा हुआ, केरोसिन के दाम 26 पैसे बढ़े

7वां वेतन आयोग आने से कार, कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों को होगा फायदा