लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होने के बाद अब बॉन्ड बाजार की सरगर्मियां तेज होने वाली हैं. खबरों की मानें तो अगले एक-डेढ़ महीने में कम से कम 6 नगर निकायों के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी हो सकते हैं.


इन नगर निगमों के आने वाले हैं बॉन्ड


ईटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नाशिक, विशाखापत्तनम, कानपुर, सूरत, वाराणसी और प्रयागराज जैसे 6 बड़े शहरों के निगर निकाय बॉन्ड बाजार में उतरकर पैसे जुटाने की तैयारी में हैं. ये नगर निकाय जुलाई के अंत तक म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी कर सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि बॉन्ड बाजार के लिए अगले डेढ़ महीने खूब व्यस्त रहने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ये नगर निगम बॉन्ड जारी कर 100 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये तक जुटा सकते हैं. निवेशकों को बॉन्ड इश्यू पर 7.9 फीसदी से 8.3 फीसदी तक की कूपन दर ऑफर की जा सकती है.


इन कामों के लिए बॉन्ड लाते हैं नगर निकाय


बॉन्ड बाजार विभिन्न बड़े शहरों के नगर निकायों के लिए फंड जुटाने का पसंदीदा माध्यम रहा है. इससे पहले कई शहरों के नगर निकाय बुनियादी संरचना से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और अपनी अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए म्यूनिसिपल बॉन्ड लॉन्च कर चुके हैं. उनमें अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, पुणे, लखनऊ और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं.


बीते 7 साल में जुटाई गई इतनी रकम


अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, पुणे, लखनऊ और हैदराबाद के नगर निकायों के म्यूनिसिपल बॉन्ड 2017 से मार्च 2024 के दौरान आए हैं. उन 6  नगर निकायों ने मिलकर बॉन्ड के जरिए लगभग 3 हजार करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की थी. उनके अलावा हाल ही में वडोदरा नगर निगम ने सस्टेनेबल वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सर्टिफाइड ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड लॉन्च कर 100 करोड़ रुपये जुटाया था.


खुदरा निवेशकों के लिए खुल रहे मौके


अभी आम तौर पर नगर निगमों के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले म्यूनिसिपल बॉन्ड में संस्थागत निवेशक पैसे लगाते हैं. हालांकि इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं कि नगर निगमों के बॉन्ड में ज्यादा से ज्यादा खुदरा निवेशक भी पार्टिसिपेट कर सकें. इस दिशा में पिछले साल आया इंदौर नगर निगम का बॉन्ड अहम हो जाता है. सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लाए गए उस इश्यू में इंदौर नगर निगम 244 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रहा था. वह पहला ऐसा पब्लिक इश्यू था, जिसमें खुदरा निवेशक भी पैसे लगा सकते थे.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आ रही है इक्सिगो, अगले सप्ताह लॉन्च होगा 740 करोड़ का आईपीओ