HRA: आम बजट से पहले ही इस राज्य के कर्मचारियों को HRA पर बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने किया एलान
HRA News: आम बजट से पहले ही इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस के ऊपर बड़ी राहत मिली है और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री ने सौगात का एलान किया है.
HRA News: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के लिए आवास किराया भत्ता या हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) का एलान कर दिया है जिनको अभी तक घर मुहैया नहीं कराया गया है. एक ऑफिस मेमोरंडम में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी तैनाती की जगह के आधार पर अपनी बेसिक सैलरी पर 27, 18 और 9 फीसदी की दर से मंथली एचआरए पाने के हकदार होंगे. एचआरए को लेकर इस खबर के आने से अरुणाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है और इससे उन कर्मचारियों को राहत मिली है जिनके पास आवास नहीं है.
महंगाई भत्ते के अनुसार होगा एचआरए का निर्धारण
महंगाई भत्ता या डियरनेस अलाउंस (डीए) के 50 फीसदी से ज्यादा होने पर कर्मचारियों का एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी के रूप में संशोधित किया जाएगा और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने खुद इस बात का एलान एक ट्वीट के जरिए कर दिया है. ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि वे सभी कर्मचारी हर महीने एचआरए के लिए पात्र हैं, जिन्हें सरकारी आवास प्रदान नहीं किया गया है.
सीएम पेमा खांडू ने अपने ट्वीट में क्या कहा
उन्होंने ट्वीट किया, "एचआरए के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सहकर्मियों को आवास की सुविधा मिले और वे राज्य लोगों को सेवाओं की बेहतर आपूर्ति के लिए अपनी तैनाती की जगह पर रहें."
अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग एचआरए दर होगी तय
इस ऑर्डर के मुताबिक ये भी कहा गया है कि जो एंप्लाई 'X', 'Y' और 'Z' कैटेगरी के शहरों और स्थानों पर तैनात हैं, उनके लिए मंथली एचआरए 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी उनकी बेसिक पे के हिसाब से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Business Startup Classroom: जानें क्या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम