नई दिल्लीः देश में हर माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में ज्वैलरी के लिए सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है. असम सरकार ने माता-पिता के लिए एक योजना शुरू की है, जो कुछ हद तक उनके बोझ को हल्का करेगी. सरकार अब राज्य में लड़कियों की शादी में एक तोला सोना देने जा रही है. दरअसल, असम सरकार की अरुंधति गोल्ड योजना के तहत, माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में मुफ्त में 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा.
क्या है अरुंधति गोल्ड स्कीम
अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत असम सरकार 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को 1 तोला सोना प्रदान करेगी. इस स्कीम के तहत एक परिवार की पहली दो संतानों पर ही सोना दिया जाएगा. अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत, विवाह के पंजीकरण के बाद विवाहित बेटियां, 10 ग्राम सोने की हकदार हैं.
क्या करना होगा
इस गोल्ड स्कीम के कारण राज्य में बेटियों को कुछ वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी के लिए पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के आवेदन के दिन ही बेटियां इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल और दूल्हे की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिल सकता है जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है.
इसे भी पढ़ेंः
किसान आंदोलन से भड़की कॉरपोरेट वॉर, Jio ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के खिलाफ की ये शिकायत