शिपिंग व लॉजिस्टिक्स सेक्टर की अरविंद एंड कंपनी शिपिंग के शेयरों की आज बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयरों ने आईपीओ के बाद लिस्टिंग होते ही अपने निवेशकों को बंपर कमाई करा दी है. अरविंद एंड कंपनी के शेयर करीब 80 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं.


जबरदस्त प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग


अरविंद एंड कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई है. कंपनी के शेयर 80 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ के 45 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 77.77 फीसदी ज्यादा है. इस तरह देखें तो अरविंद एंड कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही करीब 80 फीसदी की कमाई हो गई है.


इतना बड़ा था कंपनी का आईपीओ


शिपिंग कंपनी ने 14.74 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. कंपनी के आईपीओ में 32 लाख 76 हजार शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. आईपीओ में ऑफर फोर सेल का हिस्सा नहीं था. यह आईपीओ 12 अक्टूबर को ओपन हुआ था और सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर तक खुला रहा था. आईपीओ के बाद शेयरों को 19 अक्टूबर को अलॉट किया गया था. आईपीओ में जिनकी बोली नहीं लग पाई थी, उन्हें 20 अक्टूबर को रिफंड इश्यू किया गया था, जबकि सफल बोली लगाने वालों के डीमैट अकाउंट में 23 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट किए गए थे.


हर लॉट पर लाख रुपये मुनाफा


अरविंद एंड कंपनी के आईपीओ में एक लॉट में 3000 शेयर शामिल थे. इसका मतलब हुआ कि इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स को कम से कम 1 लाख 35 हजार रुपये लगाने की जरूरत थी. लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू देखें तो यह 2 लाख 40 हजार रुपये हो जाती है. इस तरह हर एक लॉट पर आईपीओ के इन्वेस्टर्स ने पहले दिन ही 1 लाख 5 हजार रुपये की कमाई कर ली.


ऐसा है कंपनी का बिजनेस


इस आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स अरविंद कांतिलाल शाह, विनीत अरविंद शाह, पारुल अरविंद शाह और चिंतन अरविंद शाह के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी थी. आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होकर 73 फीसदी पर आ गई है. इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के जामनगर में स्थित है. कंपनी ने हाल-फिलहाल में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स के अलावा हॉस्पिटलिटी बिजनेस में भी शुरुआत की है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 8.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था. कंपनी का एमकैप अभी करीब 55 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें: यूएस बॉन्ड में रिकॉर्ड तेजी, 16 साल के हाई पर यील्ड, जानें क्या हैं कारण और आपके ऊपर कैसे होगा असर?