Income Tax Return Update: इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर नजदीक आ रही है. जाहिर है सभी टैक्सपेयर्स डेडलाईन से पहले अपना रिटर्न फाइल करना चाहेंगे. माना जा रहा है इस पीक पीरियड में इनकम टैक्स पोर्टल पर रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. इसे देखते हुये राजस्व सचिव तरुण बजाज ने इंफोसिस के सीईओ सलिल पारिख और उनकी टीम के साथ अहम बैठक की है.
ये भी पढ़ें : Covid19 Impact: कोरोना महामारी के चलते 9 फीसदी MSME हुये बंद, राहुल गांधी के सवाल पर MSME मंत्री नारायण राणे ने दी जानकारी
इंफोसिस के सीईओ के साथ बैठक
राजस्व सचिव ने रिटर्न भरने के पीक पीरियड को देखते हुये ई-फाईलिंग वेबसाइट की तैयारियों का जाएजा लिया है. इंफोसिस की तरफ से तैयरियों के बारे में बताया गया, जिसमें टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती और पोर्टल के परफॉर्मेंस पर नजर रखने के लिये डेडिकेटेड वॉर रूम बनाया गया है. इंफोसिस ने भरोसा दिलाया है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने में कोई परेशानी नहीं होगी और बेहद ही आसानी से टैक्सपेयर रिटर्न भर सकेंगे. इंफोसिस ने ही नया ई-फाइलिंग वेबसाइट तैयार किया है.
ये भी पढ़ें : Interest Rates Hike: आसमान छूती महंगाई के चलते बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगा किया कर्ज, क्या भारत पर भी होगा असर?
3.59 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल
15 दिसंबर तक इनकम टैक्स के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर अब तक 3.59 करोड़ टैक्सपेयर्स रिटर्न भर चुके हैं. जैसे जैसे 31 दिसंबर की तारीख नजदीक आ रही हर रोज 6 लाख से ज्यादा लोग आयकर रिटर्न भर रहे हैं. इन रिटर्न में 3.11 करोड़ रिटर्न वेरिफाई भी किया जा चुका है. 2.38 करोड़ आईटीआर के प्रोसेसिंग के बाद 2021-22 के लिये 90.95 करोड़ रिफंड जारी कर दिये गए हैं.
,,Income Tax of India,Inome Tax Refund,Taxpayers,Income Tax Return for assessment year 2021-22,How to file IT Return,How to claim refund