NSE India New CEO : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (MD&CEO) आशीष कुमार चौहान अब नई भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दे कि आशीष चौहान जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख का कार्यभार संभालने जा रहे है. एनएसई ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति के लिए एक्सचेंज के शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है.


5 साल कमान संभालेंगे 
आशीष चौहान को 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है. बता दे कि अभी वह बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद पर हैं. अब वह विक्रम लिमये का स्थान लेंगे. लिमये का कार्यकाल 16 जुलाई 2022 शनिवार को समाप्त हो गया था. पात्र होने के बावजूद लिमये ने एनएसई में एक और कार्यकाल की मांग नहीं की है.


चल रही घोटाले की जांच 
आशीष चौहान एनएसई के संस्थापकों में से एक हैं. आपको बता दे कि उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है जब एक्सचेंज कामकाज के संचालन की खामियों से नियामकीय जांच के घेरे में है. इसके अलावा एक्सचेंज को-लोकेशन से संबंधित घोटाले की जांच का सामना कर रहा है. को-लोकेशन मामले में एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चित्रा रामकृष्ण को पद से हटा गया था. बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.


IPO लेकर आएगा NSE 
आपको बता दे कि एनएसई ने 4 मार्च को अपने प्रबंध निदेशक और सीईओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. चौहान 2009 से बीएसई में हैं. उन्हें BSE को सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का श्रेय जाता है. चौहान के पास बीएसई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सफलतापूर्वक पूरा करने का अनुभव है. मालूम को कि एनएसई काफी समय से IPO की तैयारी में है. 


यह भी पढ़ें:


Axis Bank : एक्सिस बैंक में FD पर मिलेगी 4.65 फीसदी ब्याज दरें, देखें क्या है सूची


AC Industry : एसी इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही पहली छमाही, बिके 60 लाख यूनिट्स