Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया एक बार फिर चर्चा में हैं. स्मॉल कैप और मिड कैप सेक्टर में हिडेन जेम्स मानी जाने वाली कंपनियों में निवेश करने वाले आशीष कचोलिया ने बिहार से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन कंपनी आदित्य विजन में निवेश किया है. उन्होंने आदित्य विजन में 0.83 फीसदी हिस्सेदारी खऱीदी है जिसके बाद से ही आदित्य विजन का शेयर रॉकेट बना हुआ है. 


सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में भी आदित्य विजन का शेयर 3.59 फीसदी के उछाल के साथ 1715 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि सुबह शेयर 11 फीसदी के उछाल के साथ 1845 रुपये तक गया था. 2022 में आदित्य विजन के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मौजूदा वर्ष 2022 में शेयर ने 172 फीसदी के उछाल के साथ 1845 रुपये के लाइफटाइम हाई को छूआ था. वहीं कंपनी के शेयर के एक साल के चाल पर नजर डालें तो 13 दिसंबर 2021 को आदित्य विजन का शेयर 760 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 


आदित्य विजन का बिहार झारखंड में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है. कंपनी के फिलहाल 91 स्टोर्स मौजूद हैं. जो बीते वित्त वर्ष तक 79 स्टोर्स थे.  2016 में एसएनई आईपीओ के तौर पर 15 रुपये के बाव पर आदित्य विजन की लिस्टिंग हुई थी. वहां से शेयर 11,333 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.7 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी के प्रोमोटर की कंपनी में 70 फीसदी होल्डिंग है. कंपनी का मार्केट कैप 2053 करोड़ रुपये है. 


आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक तौर पर 40 कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिसका वैल्यू 1834 करोड़ रुपये के करीब है. जिसमें Shaily Engineering, PCBL,  Safari Industries, Ami Organics, NIIT Ltd शामिल है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Budget 2023-24: नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने की तैयारी! टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपये करने का हो सकता है एलान