Multibagger Stock: आशीष कचोलिया ने किया छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर में निवेश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक!
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 39 ऐसी कंपनियों के शेयर्स है जिसमें उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से ज्यादा है.
![Multibagger Stock: आशीष कचोलिया ने किया छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर में निवेश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक! Ashish Kacholia Portfolio Stock Gave Multibagger 1000 Percent Return In 5 Years, Know Details here Multibagger Stock: आशीष कचोलिया ने किया छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर में निवेश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/f6508b4f93bbc77ddca303abf15291861667805893654267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया ( Ashish Kacholia) बाजार में ऐसी कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं जिसकी जानकारी बेहद कम लोगों को होती है साथ ही ये कंपनियां बेहद छोटी होती हैं. एक बार फिर आशीष कचोलिया ने ऐसे ही एक स्टॉक में निवेश किया है. उन्होंने बीएसई पर लिस्टेड राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड (Raghav Productivity Enhancers Ltd) के शेयर में निवेश किया है जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
5 साल में 1000 फीसदी का रिटर्न
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो ( Ashish Kacholia Portfolio) में शामिल इस नई नवेली मल्टीबैगर कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड ने बीते पांच वर्षों में अपने शेयरधारकों को 1000 फीसदी यानि 10 गुना का रिटर्न दिया है. बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक 4 नवंबर, 2022 को आशीष कचोलिया ने 842 रुपये के भाव पर राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड के शेयर्स खरीदने के लिए 19.50 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
शेयर का इतिहास
आशीष कचोलिया के नए पोर्टफोलियो स्टॉक राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड 972.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन हाल के दिनों में शेयर ने गजब का रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर ने निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 14 अक्टूबर, 2022 को शेयर 551 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानि एक महीने से भी कम समय में आशीष कचोलिया के इस शेयर ने 76 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 5 साल पहले मार्च 2018 में शेयर 78 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. यानि पांच वर्षों में राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 1140 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 शेयर रुपये के फेस वैल्यू वाली इस कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1056 करोड़ रुपये है और बुक वैल्यू 100 रुपये प्रति शेयर है.
क्या और ऊपर जाएगा शेयर!
आशीष कचोलिया ने मेटल सेक्टर की इस छोटी कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी इन्हांसर्स लिमिटेड का शेयर 842 रुपये के महंगे भाव पर खरीदा है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या शेयर और रिटर्न दे सकता है. बहरहाल आशीष कचोलिया अपने शानदार स्टॉक्स पिक्स के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आसार है कि ये शेयर निवेशकों को और भी रिटर्न दे सकता है. आपको बता दें आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 39 शेयर्स है जिसका वैल्यू 1865.14 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)