Ashneer Grover Advice to Uber India: देश की बड़ी ऑनलाइन कैब कंपनी उबर इंडिया (Uber India) ने बुधवार को यह दावा करते हुए पोस्ट किया कि कंपनी ने भारत में करीब 4.5 बिलियन किलोमीटर की दूरी ट्रैवल कर ली है. ऐसे में कंपनी ने धरती से Neptune तक की यात्रा को पूरा कर लिया है. अपने आधिकारिक बयान में उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह (Uber India president Prabhjeet Singh) ने अपने LinkedIn अकाउंट पर कंपनी के डाटा को शेयर करते हुए लिखा की उबर इंडिया ने भारत में करीब 4.5 बिलियन डॉलर की यात्रा को पूरा कर लिया है. ऐसे में कंपनी ने धरती से इस सौर मंडल के आखिरी ग्रह तक की यात्रा को पूरा कर लिया है.
अशनीर ग्रोवर ने कंपनी का उड़ाया मजाक
उबर इंडिया के प्रेसिडेंट के द्वारा शेयर किए गए इस डाटा के बाद भारत पे फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने उबर इंडिया का मजाक उड़ाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उबर के दावे के अनुसार उन्होंने सौर मंडल (Solar System) तक की दूरी केवल भारत में तय कर ली है. तो आप Mars की सवारी किसके साथ करना चाहेंगे. इसके साथ उन्होंने इसके लिए तीन ऑप्शन भी दिए हैं. पहला एलन मस्क के स्पेस एक्स के साथ, दूसरा उबर भईया अगर कैब कैंसिल नहीं हुई है और तीसरे ऑप्शन में उन्होंने लिखा है कोई एयरपोर्ट पहुंचा दो.
कंपनी को अशनीर ग्रोवर ने दी यह सलाह
जब अशनीर ग्रोवर को यह पता चला कि कंपनी के प्रेसीडेंट ने अपनी LinkedIn पोस्ट डिलीट कर दी है तो उन्होंने ने निशाना साधते हुए लिखा कि कंपनी के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि उबर इंडिया का छपते रहते हो तुम लोग. कोई कस्टमर चांद और ब्रह्मांड की यात्रा के लिए उबर को नहीं बुक करता है. कंपनी को अपने PR से ज्यादा अपनी सर्विस पर ध्यान देने की जरूरत है. लोगों को कई बार उबर के कैब कैंसिल करने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप लोग Whatsapp वाली गलती न करें.
ये भी पढ़ें-