BharatPe के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर भारत के बड़े उद्यमी के तौर पर जाने जाते हैं. ये शॉर्क टैंक इंडिया सीजन वन के जज भी रह चुके हैं. हालांकि वे अभी अशनीर दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं. वे अपने वेबाक अंदाज की वजह से पहचाने जाते हैं. आए दिन वे अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने मीडिया से एक खास अपील की है.  


वहीं इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतपे और अशनीर ग्रोवर के बीच कोर्ट सेटलमेंट की बात चल रही है. इसे लेकर फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे (BharatPe) ने कहा कि कंपनी और अशनीर ग्रोवर के बीच कोई समझौता वार्ता नहीं हो रही है. भारतपे ने ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में कथित रूप से 88.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.


अशनीर ग्रोवर ने मीडिया से क्या की अपील 


अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से अपील की है. उन्होंने अपने साथ अपनी पत्नी की भी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कहा है कि आप जो भी लिखना चाहते हैं लिखें. मैं शिकायत नहीं करूंगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपनी खबरों के लिए मेरी ये नई तस्वीर इस्तेमाल करें. मेरे उपर इससे बड़ा हमला क्या होगा, जो आप मेरी पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें मैं मोटा हूं. मैंने अपना 15 किलो वजन कम किया है. खबरें नहीं पढ़ता पर विजुअल बहुत जरूरी है. 



सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अशनीर ग्रोवर 


अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर आए दिन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इनके पास कई लग्जरी कार्स ​हैं. इनके पास एक आलीशान घर है. बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में वित्तीय आरोपों को लेकर अशनीर ग्रोवर और माधुरी ग्रोवर को भारतपे से बाहर कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ने FY22 में कंपनी की तरफ से 1.69 करोड़ रुपये का वेतन लिया था और उनकी पत्नी माधुरी को 63 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.


ये भी पढ़ें


Vodafone Job Cut: इस देश में 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी वोडाफोन, बताई ये वजह