Ashneer Grover को दिल्ली हाईकोर्ट ने की नसीहत, BharatPe से जुड़े मामले पर 'विनम्र' रहने को कहा
Ashneer Grover: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को संयम बरतने की नसीहत दी है. अशनीर के वकील ने कहा कि कंपनी लगातार अशनीर के खिलाफ कई सूचनाएं मीडिया में लीक कर रही है.
![Ashneer Grover को दिल्ली हाईकोर्ट ने की नसीहत, BharatPe से जुड़े मामले पर 'विनम्र' रहने को कहा Ashneer Grover Delhi Highcourt Judge Warns BharatPe And Its Ex Boss Ashneer Grover and said to be Courteous know details Ashneer Grover को दिल्ली हाईकोर्ट ने की नसीहत, BharatPe से जुड़े मामले पर 'विनम्र' रहने को कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/73963ac40a144182f1ffecf4685e484e1673334437415279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashneer Grover News: भारत पे के मैनेजमेंट और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच लंबे वक्त से खींचतान चल रही है.ऐसे में अक्सर यह मामला मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ने भारत पे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को यह सलाह दी है कि वह भारत पे के मामले में थोड़े विनम्र हो कर बात करें. हाल के कुछ दिनों में अशनीर ग्रोवर भारत पे के प्रबंधन के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहुत हमलावर रहे हैं. ऐसे में उन्हें ऐसा रोकने के लिए भारत पे द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें कोर्ट में अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों को 'विनम्र' रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्ष के वकीलों को अपने क्लाइंट को समझाने की सलाह भी दी है.
कोर्ट ने दोनों पक्षों को दी सलाह
इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को संयम बरतने की नसीहत दी है. भारत पे कंपनी की तरफ से वकील ने इस मामले पर कहा कि अशनीर ग्रोवर लगातार मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद कंपनी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर अशनीर के वकील ने कहा कि दोनों तरफ से आरोप और मानहानि हो रही है.
इसके साथ ही अशनीर के वकील ने कहा कि कंपनी लगातार अशनीर के खिलाफ कई सूचनाएं मीडिया में लीक कर रही है. इस मामले पर जज ने कहा, 'वास्तव में यह सभी सोशल मीडिया के कारण हुआ है. ऐसे में हम यहां क्या कर रहे हैं? दोनों पक्षों को विनम्रता रखनी होगी. आप दोनों अलग हो चुके हैं और इस अदालत में अपने पक्ष को बेहतर ढंग से रखें.'
कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के वकील को कही यह बात
दिल्ली हाईकोर्ट ने अशनीर ग्रोवर के वकील से कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत हो तो आप कंपनी के वकील के जरिए संपर्क करें. इसके बाद दोनों वकील अपने मुवक्किलों को सलाह देंगे. इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर के वकील को अदालत ने कहा कि कंपनी उनके खिलाफ कोई मानहानि का केस दर्ज नहीं करना चाहती है और दोनों के बीच मध्यस्थता को तैयार है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)