Ashneer Grover: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और भारत पे (Bharatpe) के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फिनटेक कंपनी और अशनीर ग्रोवर आए दिन एक दूसरे के ऊपर कई तरह के इल्जाम लगाते रहते हैं. हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने भारत पे के ऊपर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत पे हर कुछ दिन के बाद उनके ऊपर एक नया केस दर्ज करती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत पे के डायरेक्टर रहे अशनीर ग्रोवर पर पिछले साल कंपनी के फंड के साथ हेराफेरी का आरोप लगा था. इसके बाद अशनीर को कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा देना पड़ा था.


क्या है मामला?


पिछले साल अशनीर ग्रोवर पर कंपनी ने पूरे 88 करोड़ रुपये के फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया था. भारत पे का कहना था कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover)  ने कंपनी के 88 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने पर्सनल यूज के लिए किया था. इसके बाद कंपनी ने ग्रोवर के ऊपर मुकदमा दर्ज करके 88 करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके बाद से ही कंपनी और अशनीर ग्रोवर अक्सर एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधते रहते हैं.


कंपनी हर हफ्ते करती है नया केस


मशहूर बिजनेस रियालिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन वन के जज रहे अशनीर ग्रोवर ने बुधवार को ट्वीट करके भारत पे पर तंज कसते हुए कहा कि मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं. भारत पे के शेयर होल्डर होने के नाते मैं यह जानना चाहता हूं मैंने किसी कंपनी में निवेश किया है या किसी लॉ फर्म में. हर हफ्ते मेरे ऊपर एक नया केस करते हैं. यह केस हर हफ्ते एक प्रोडक्ट लॉन्च की तरह होता है.






कोर्ट ने संयम बरतने की दी थी नसीहत


इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने जनवरी में अशनीर ग्रोवर और भारत पे दोनों को ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में बात करते हुए संयम बरतने की नसीहत दी थी. कोर्ट ने दोनों को ही शिष्टाचार बनाए रखने को कहा था. कंपनी ने कोर्ट से अशनीर ग्रोवर को भारत पे के खिलाफ अपमानजनक बात करने से रोकने की याचिका दायर की थी.


ये भी पढ़ें-


UK Inflation: चार महीने में पहली बार ब्रिटेन में बढ़ी महंगाई, क्या बैंक ऑफ इंग्लैंड एक बार फिर बढ़ाएगा ब्याज दर?