Ashneer Grover Investment: शार्क टैंक के पहले सीजन में करोड़ों की फंडिंग, स्टार्टअप की मदद करने में आगे हैं अशनीर
Shark Tank India Season 1: अशनीर ग्रोवर ने शार्क टैंक के पहले सीजन में किए गए कुल निवेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में कितना निवेश किया है.
Ashneer Grover on Shark Tank India: सोनी टीवी के बिजनेस प्रोग्राम शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में जज रहे अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ वक्त से अशीनर के शार्क टैंक सीजन 1 में किए गए कुल निवेश को लेकर विवाद खड़ा हो रहा था. अब इस मामले पर भारत पे के फाउंडर ने खुद रिएक्ट करते हुए सफाई दी है. अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में उन सभी कंपनियों के नाम के बारे में जानकारी दी है जिसमें उन्होंने निवेश किया था. अशनीर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि उन्होंने शो के पहले सीजन में बहुत कम निवेश किया था.
2.95 करोड़ की राशि का निवेश
अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में कुल 2.95 करोड़ रुपये का निवेश 11 स्टार्टअप कंपनियों में किया है. ऐसे में निवेश के मामले में उनसे आगे केवल नमिता थापर ही रही है. अशनीर के मुताबिक वह शार्क टैंक इंडिया के एक ऐसे जज हैं जिन्होंने अपने वादे को निभाया है.
I, Ashneer Grover, invested ₹2.95 crores | 11 deals in Shark Tank Season 1.
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) July 19, 2023
This makes me second highest deployer, only after @namitathapar who was highest both in terms of absolute and % closure. No surprises - Namita is a great pay master ! Both Namita and I are the top 2 in… pic.twitter.com/Ot16kHOrpc
नमिता ने किया सबसे ज्यादा निवेश
Emcure Pharmaceuticals की डायरेक्टर नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में निवेश के मामले में सबसे आगे रही है. Redseer Strategy Consultant की रिपोर्ट के अनुसार शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1 और 2 में स्टार्टअप कंपनियों को 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश मिला है. दोनों सीजन में कुल 27 स्टार्टअप ऐसे हैं जिसे शो खत्म होने के बाद मांगी गई वैल्यूएशन से 2.5 गुना ज्यादा वैल्यूएशन बाहर के निवेशकों से मिला है.
बता दें कि सोनी टीवी ने इस बिजनेस रिएलिटी शो का तीसरे सीजन की भी अनाउंसमेंट कर दी है. इस शो के पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर और नमिता थापर के अलावा पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, गजल अघल, विनिता सिंह जैसे शार्क्स भी नजर आए थे. शो के दूसरे सीजन में अशनीर की जगह अमित जैन ने ली थी.
ये भी पढ़ें-