IPO Update: अशनीर ग्रोवर के निवेश वाली कंपनी गैस एग्रीगेटर जल्द लाएगी आईपीओ, फाइल किए ड्राफ्ट पेंपर
IPO News: अशनीर ग्रोवर के निवेश वाली कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इस कंपनी ने अपना DHRP दाखिल कर दिया है.
Initial Public Offering Update: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. शार्क टैंक इंडिया के मशहूर शार्क और भारत पे फाउंडर अशनीर ग्रोवर के निवेश वाली गैस एग्रीगेट कंपनी मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स (Matrix Gas Renewables). यह एक गैस एग्रीगेटर कंपनी है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एमर्ज (NSE) के पास ड्राफ्ट पेपर (DHRP) फाइल कर दिया है. अगर आप भी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानें-
एग्रीगेटर कंपनी मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स द्वारा फाइल किए गए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए केवल फ्रेश शेयर जारी करेगी. ऐसे में कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी नहीं बचने वाले हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 56 लाख शेयर जारी करने वाली है. इससे पहले कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 5.64 लाख इक्विटी के शेयर जारी कर चुकी है. इन शेयरों के जरिए 7.45 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. इसमें अशनीर ग्रोवर, वाओ इंवेस्टमेंट, टचस्टोन वेंचर्स, शगुन कैपिटल वेंचर्स और नंदुका एस्टेट्स जैसे कुल 24 निवेशकों ने निवेश किया है.
आईपीओ के द्वारा जुटाई गई रकम का क्या होगा?
इस आईपीओ के जरिए कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. इसके साथ ही कंपनी कॉरपोरेट उद्देश्यों को भी इन पैसों को पूरा करेगी. ध्यान देने वाली बात ये है यह कंपनी नेचुरल गैस को निकालने और बेचने का काम करती है. 2018 में शुरू हुई कंपनी का नाम जेनसोल रिन्यूएबल्स था जिसे 2022 में बदलकर मैट्रिक्स गैस कर दिया गया था. यह कंपनी देश के अलग-अलग हिस्सों में गैस सप्लाई का काम करती है.
ये भी पढ़ें-
Dal Price: खुशखबरी! दाल की कीमतों पर लगेगी लगाम, सरकार ने लॉन्च की 60 रुपये किलो वाली 'भारत दाल'