(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर की क्रिकेट में एंट्री! लांच किया क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप
Cricket Fantasy App: अशनीर ग्रोवर ने नया क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप पेश किया है. ग्रोवर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
Ashneer Grover: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने एक नया क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप (Cricket Fantesy App) पेश किया है. ग्रोवर ने ये ऐप ऐसे समय में पेश किया है, जब इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) एक हफ्ते में शुरू होने वाला है. ग्रोवर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
23 मार्च यानी गुरुवार को एक ट्वीट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल स्टोर (Apple Store) से डाउनलोड करने के लिए लिंक भी शेयर किए हैं. अशनीर ग्रोवर का प्लान अब फैंटेसी ऐप में निवेश कर ज्यादा पैसा कमाने का है.
अशनीर ग्रोवर ने CrickPe लांच किया
अशनीर ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा कि आईपीएल से ही क्रिकेट में एक बड़ी क्रांति आई है. क्रिकेटपे एक फैंटेसी ऐप पेश किया गया है, जिसमें आप जीत सकते हैं. वहीं गूगल प्ले स्टोर में एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ये भारत का सबसे अनूठा और शक्तिशाली फैंटेसी क्रिकेट गेमिंग ऐप है, जहां हर दिन क्रिकेट जीतता है! ये दुनिया का एकमात्र फैंटेसी क्रिकेट ऐप है, जहां हर मैच के साथ वास्तविक खेलने वाले यूजर्स, टीम के मालिक पुरुस्कार जीतते हैं.
अशनीर ग्रोवर के लिए राह आसान नहीं
इस फिल्ड में पहले से ही कई कंपनियों का दबदबा है. इसमें ड्रीम 11, माई सर्किल 11 जैसी कई कंपनियां शामिल है और लाखों यूजर्स जोड़ चुकी हैं. ऐसे में अशनीर ग्रोवर के लिए ये राह आसान नहीं होगी.
अक्सर चर्चा में रहते हैं अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. अशनीर ग्रोवर भारतपे को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं. अशनीर ग्रोवर भारत पे और ग्रोफर दो यूनिकॉर्न के साथ जुड़े थे.
ये भी पढ़ें