Ashneer Grover Book: भारत पे के को-फाउंडर (Co-founder of Bharat Pay) और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों एक किताब को लेकर चर्चा में है. उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसका नाम ‘दोगलापन’ रखा है. इस किताब में उन्होंने रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) से जुड़ी कई तरह की खट्टी-मीठी यादों को संजोया है. आपको बता दे कि शार्क टैंक इंडिया टीवी शो में ‘दोगलापन’ शब्द अश्नीर ग्रोवर का तकिया कलाम हुआ करता था.


‘दोगलापन’ किताब का नाम  
अश्नीर ग्रोवर की लिखी हुई यह किताब ‘दोगलापन’ अगले महीने दिसंबर में रिलीज होगी. शार्क टैंक इंडिया शो में ग्रोवर बार-बार ‘दोगलापन’ शब्द का इस्तेमाल करते थे. लिहाजा इस किताब का नाम ‘दोगलापन’ रखा गया है. इस किताब में स्टार्टअप और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बारे में बताया गया है. 


ग्रोवर ने ट्वीट करके दी जानकारी 
ग्रोवर ने एक ट्वीट के जरिए अपनी इस किताब के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस किताब को पढ़ने के बाद या तो आप एकदम अपनी नौकरी छोड़ देंगे या फिर जिंदगी भर नौकरी ही करोगे. कुल मिलाकर कहने का मतलब ये हुआ कि आप बीच में नहीं फंसेंगे. 



दिसंबर में आ रही है किताब
ग्रोवर की लिखी हुई यह किताब ‘दोगलापन’ 26 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है. इसमें ग्रोवर के दिल्ली में बचपन से लेकर देश में नाम कमाने तक के सफर का जिक्र होगा. किताब के परिचय में लिखा गया है कि इसमें स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के फेवरिट होने के बावजूद कहीं न कहीं गलत समझे गए ग्रोवर की कहानी बताई गई है. 


किताब में क्या पढ़ने मिलेगा 
अश्नीर ग्रोवर ने खुद से जुड़ी तमाम कंट्रोवर्सी, मीडिया की सुर्खियों, सोशल मीडिया की गपशप के चलते सच्चाई को कहानी के बीच फर्क बताया है. इस किताब में अश्नीर ग्रोवर की पूरी जिंदगी की सच्चाई बताने की कोशिश की गई है. मालूम हो कि अश्नीर ग्रोवर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद इस साल की शुरुआत में भारत-पे से अलग हो गए थे.


जल्द आ रहा दूसरा सीजन 
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन खत्म हो चुका है. इसका दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. पहले सीजन में शो के जज बने अश्नीर ग्रोवर ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी. उनके डॉयलॉग ‘ये सब दोगलापन है’ तो लोगों की जुबान पर चढ़ गया. ग्रोवर का यह ‘दोगलापन’ शब्द बार फिर किताब की शक्ल में मीडिया की सुर्खिया बटोरने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Direct Tax Collection: 31 फीसदी की भारी उछाल के साथ 10 नवंबर तक ₹ 10.54 लाख करोड़ पहुंचा टैक्स कलेक्शन