Ashneer Grover: वापस हुआ इनकम टैक्स नोटिस, अशनीर ग्रोवर ने कहा डिपार्टमेंट को धन्यवाद
Income Tax Notice: अशनीर ग्रोवर भारत में टैक्सेशन की लगातार आलोचना करते रहे हैं. उनका मानना है कि भारत में काफी ज्यादा इनकम टैक्स वसूला जाता है...
![Ashneer Grover: वापस हुआ इनकम टैक्स नोटिस, अशनीर ग्रोवर ने कहा डिपार्टमेंट को धन्यवाद Ashneer Grover praises income tax department for timely closure of faceless assessment Ashneer Grover: वापस हुआ इनकम टैक्स नोटिस, अशनीर ग्रोवर ने कहा डिपार्टमेंट को धन्यवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/1110ad283050e3ba61d4f815560462921710555629974685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिनटेक कंपनी भारतपे के सह-संस्थापक एवं पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इनकम टैक्स नोटिस वापस होने के बाद डिपार्टमेंट को आईटीआर का फेसलेस असेसमेंट समय से क्लोज करने के लिए धन्यवाद कहा है.
अशनीर ने किया ये अपडेट
ग्रोवर ने इस बारे में शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा- वित्त वर्ष 2021-22 के मेरे इनकम टैक्स रिटर्न का फेसलेस असेसमेंट समय से क्लोज करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का धन्यवाद. वह भी जीरो डिमांड के साथ. ग्रोवर ने इसके साथ ही खुद को ईमानदार टैक्सपेयर बताया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ईमानदार टैक्सपेयर रहे हैं.
इस कारण मिला था नोटिस
बकौल ग्रोवर, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उनका इनकम टैक्स रिटर्न उनके दिवंगत पिता अशोक ग्रोवर ने फइल किया था, जो मौत से पहले तक उनके सीए भी थे. ग्रोवर ने कहा कि उनके पिता बेहद स्पष्ट इंसान थे और उन्होंने अशनीर को ईमानदार बनाए रखा. इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें इनकम टैक्स का जो नोटिस मिला था, वह सिस्टम मिस्टेक की वजह से आया था. इस कारण उन्होंने पुराना ट्वीट हटा लिया है.
इसी सप्ताह मिला था नोटिस
इससे पहले 12 मार्च को अशनीर ग्रोवर ने एक्स पर ही एक अपडेट में बताया था कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है. उन्होंने लिखा था- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह 8 बजे एक नोटिस भेजा. मुझे कल (13 मार्च बुधवार) 12:28 बजे तक अपने अकाउंट्स और डॉक्यूमेंट्स प्रोड्यूस करने के लिए कहा गया है.
नोटिस मिलने से हुए थे नाराज
नोटिस मिलने के बाद अशनीर ग्रोवर काफी भड़क गए थे. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने नोटिस को लेकर सवाल किया था कि यह टैक्स टेररिज्म है या किसी तरह का कोई बदला? ग्रोवर ने अब उस ट्वीट को हटा दिया है. अशनीर ग्रोवर पहले भी कई मौकों पर भारतीय टैक्सेशन की आलोचना कर चुके हैं. उनका मानना है कि भारत में ईमानदार टैक्सपेयर्स को काफी ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: इन कंपनियों को मिली राहत, रिटर्न भरने के लिए मिला जून तक का समय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)