नेताओं से ज्यादा समझदार है जनता, लोकसभा नतीजों पर अशनीर ग्रोवर ने की खरी बात
Ashneer Grover: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशनीर ग्रोवर ने कुछ बातें कही हैं. उन्होंने भारत की जनता को समझदार बताते हुए एक्स पर यह बातें लिखी है.
Bharat Co-Founder Ashneer Grover Reaction on Lok Sabha Election Results: बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन के जज और भारत पे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Bharat Pe Co Founder Ashneer Grover) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. फिलहाल अशनीर ग्रोवर अमेरिका में हैं और वहां के प्रसिद्ध 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की तस्वीर साझा करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकसभा चुनावों के रिजल्ट पर (Lok Sabha Elections result 2024) करते हुए अशनीर ग्रोवर ने भारत की जनता को समझदार कहा.
जनता राजनेताओं से है ज्यादा समझदार-अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर ने एक्स पर लिखा कि आज 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' का दौरा किया. जैसा की सभी जानते हैं कि आज भारत के लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव खत्म हुए हैं. जनता से सभी को बता दिया कि वह सभी शोर के बीच भी नेताओं से ज्यादा समझदार है. आज के रिजल्ट ने एक बात को स्थापित किया है कि भारत में आज भी संसदीय लोकतंत्र है. सब एमपी चुनते हैं...न की प्रधानमंत्री. ऐसे में छोटे निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर बेहतर उम्मीदवार के चुनाव धारणा और वास्तविकता के बीच के अंतर को बता दिया है.
Apt day to be visiting ‘The Statue of Liberty !’
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) June 4, 2024
As the great Indian Elections wrap up, Junta showed everyone they can cut across the noise and are smarter than all politicians / pollsters. Respect.
For me the result reinforces one thing - India mein parliamentary democracy… pic.twitter.com/VAKlBa8n9E
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए कई तरह के रिएक्शन-
अशनीर ग्रोवर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बहुत से यूजर्स अशनीर की इस बात से सहमत नजर आए. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि आपने बात तो सही कही, लेकिन आज भी उनसे ज्यादा सीटें किसी ने नहीं जीती है. कुछ यूजर्स को अशनीर की यह बात बिलकुल सही लगी और उन्होंने भारत पे के को फाउंडर को इस पर समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें-
भारत पर अमेरिका के इंडस्टी जगत का भरोसा कायम, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कही ये बड़ी बात