BharatPe: भारतपे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में जमा किए 80 करोड़ रुपये वापस मिल गए हैं. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) ने अमेरिका जाने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर यह पैसा अदालत में जमा किया था. दरअसल, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ भारतपे (BharatPe) ने 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया हुआ है. इसी के चलते जब उन्होंने विदेश जाने की मंजूरी मांगी तो कोर्ट ने उनसे जमानत के तौर पर यह पैसा जमा करवाया था. 


अमेरिका जाने के लिए जमा की थी सिक्योरिटी 


अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के भारत लौटने के बाद जस्टिस संजीव नरूला ने यह आदेश पारित किया. उनके वकील गिरिराज सुब्रमण्यम ने पैसा वापस मिलने की पुष्टि की है. माधुरी जैन ग्रोवर फिनटेक फर्म भारतपे की एचआर डायरेक्टर थीं. इस फैसले के दौरान वह भी कोर्ट में मौजूद थीं. अशनीर ग्रोवर ने मई में अमेरिका जाने की मंजूरी मांगी थी. अदालत ने उनसे न सिर्फ 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी मांगी थी बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का गोल्डन वीजा भी जमा करने का आदेश दिया था ताकि वह यूएई न जा सकें.


उन्हें अलग-अलग विदेश जाने की मिली थी मंजूरी


दिल्ली हाई कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ग्रोवर को आदेश दिया था कि उन्हें अमेरिका में अपने स्टे, होटल, ट्रेवल प्लान और फोन नंबर भी उपलब्ध कराने होंगे. इसके अलावा उन्हें अलग-अलग विदेश जाने की मंजूरी मिली थी. अदालत ने कहा था कि उनमें से एक को भारत में रहना होगा. अदालत ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को भी निर्देश दिया था कि वह अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर ट्रेवल कंडीशन लगाए.


अशनीर ग्रोवर ने शुरू किया फिनटेक एप जीरोपे 


ईओडब्ल्यू ने इन लोगों को यात्रा की मंजूरी देने का विरोध किया था. उसका कहना था कि इस जोड़े की विदेश में संपत्ति है और वह भाग सकते हैं. ईओडब्ल्यू का कहना है कि उन्हें करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं. इसके अलावा माधुरी जैन ग्रोवर जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. इसके अलावा इन दोनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी है. उधर, भारतपे छोड़ने के बाद अशनीर ग्रोवर ने फिनटेक एप जीरोपे (ZeroPe) लॉन्च किया है. यह एप 5 लाख रुपये तक के मेडिकल लोन उपलब्ध कराता है. 


ये भी पढ़ें 


IPO: इन आईपीओ ने ग्रे मार्केट पर मचाया धमाल, कल लिस्टिंग में दे सकते हैं बड़ा मुनाफा