Shark Tank India: अशनीर ग्रोवर ने बताई शार्क टैंक इंडिया में ना होने की वजह! सलमान खान के बिग बॉस को बताया बासी
Ashneer Grover Update: अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस शो को बासी बताया है. उन्होंने कहा कि अगर शो के होस्ट सलमान खान से ज्यादा उन्हें पैसे मिलते हैं तो वे बिग बॉस में जाने पर विचार कर सकते हैं.
Ashneer Grover: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के आने वाले सीजन में भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर नहीं है जिसे लेकर सोशल मीडिया में उनके फैंस लगातार निराशा जाहिर कर रहे थे. अब खुद अशनीर ग्रोवर ने शो में नहीं होने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि शार्क टैंक इंडिया मेकर्स उन्हें अफॉर्ड ( Afford) नहीं कर सकते.
रेड एफएम (Red FM) के साथ बातचीत के क्रम में अशनीर ग्रोवर से सवाल किया गया कि वे शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में शामिल क्यों नहीं है. तो ग्रोवर ने बताया कि शो बनाने वाले उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अफॉर्ड सिर्फ पैसे से नहीं होता, औकात से भी होता है. अपने ऑटोबॉयोग्राफी दोगलापन को प्रोमोट करने को लेकर रेड एफएम के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कहीं. दिसंबर महीने में अशनीर ग्रोवर की किताब दोगलापन (Doglapan) की लॉन्चिंग होने जा रही है.
अशनीर ग्रोवर से जब ये सवाल किया गया कि क्या वे विवादित शो बिग बॉस (Big Boss) में जायेंगे? तो उन्होंने कहा कि वे इस शो को जरूर देखते हैं. हालांकि उनका मानना है कि बिग बॉस शो अब बासी हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से ज्यादा उन्हें पैसे मिलते हैं तो वे बिग बॉस में जाने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग असफल हो जाते हैं वे इस शो में जाते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि शो अब बासी हो चुका है. उन्होंने खुलासा किया कि बिग बॉस के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन मैंने इंकार कर दिया.
बहरहाल सोनी टीवी पर शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन के टीजर का टेलीकॉस्ट शुरू हो चुका है. जिसमें Shadi.com के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, boAt के सीएमओ और को-फाउंडर अमन गुप्ता, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, सुगर कॉस्मैटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनिता सिंह नजर आ रही हैं. इस बार शो में CarDekho.Com के को-फाउंडर सीईओ अमित जैन शामिल हैं. अशनीर ग्रोवर और MamaEarth की फाउंडर गजल अलघ इस बार शार्क टैंक इंडिया शो की हिस्सा नहीं हैं.
जैसे ही शार्क टैंक इंडिया का टीजर आया नमिता थापर ने अशनीर ग्रोवर पर चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट किया कि कोई एक व्यक्ति के ना होने से किसी शो को कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे वो मैं हूं या कोई और. उन्होंने लिखा कि ये शो हमारे उद्यमियों की सफलता बताने और नौकरी देने वालों के बारे में है. ये राष्ट्र निर्माण में जुटे लोगों की शानदार कहानियों के जरिए बिजनेस के गुड़ सिखाने के बारे में है. शार्क टैंक इंडिया की टीम ने जो मेहनत की है उसपर फोकस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें