Ashneer Grover News: भारत पे के को फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के चर्चित जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. BharatPe के को-फाउंडर ने यह बताया कि दीपिंदर गोयल को हमेशा से स्पोर्ट्स कारों का बहुत शौक रहा है. अशनीर ग्रोवर आजकर 'वगैरह वगैरह' शो में हिस्सा ले रहे हैं और बिजनेस जगह से जुड़े कई लोगों की पोल खोल रहे है. अशनीर ने बताया कि दीपिंदर को नई-नई स्पोर्ट्स कारों का बहुत ज्यादा शौक है और वह फंड जुटाने के बाद हमेशा एक नई कार खरीदते थे. हम सभी को हमेशा दीपिंदर से जल होती थी कि वह पिछले 10 सालों से स्पोर्ट्स कार चला रहा है.
अशनीर ग्रोवर को भी है कार का शौक
'वगैरह वगैरह' शो में अशनीर ग्रोवर ने बताया कि उन्हें भी स्पोर्ट्स कारों को खरीदने का बहुत शौक है. Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल को देखकर अशनीर ने भी स्पोर्ट्स कार खरीदने का फैसला किया, लेकिन सेकेंड हैंड. इसके साथ ही उन्होंने शो में बताया कि अगर उनकी नई कार में स्क्रैच पड़ जाता था तो वह हफ्तों तक दुखी रहते थें.
इस कारण सेकेंड हैंड कार में स्क्रैच की कोई दिक्कत ही नहीं थी क्योंकि उसमें पहले से ही बहुत से स्क्रैच रहते हैं. इसके साथ ही अशनीर ने बताया कि सेकंड हैंड कार खरीदने के बाद वह किसी स्क्रैच के डर के वह कार को अच्छी तरीके से चला पाते हैं.
Blinkit के सीईओ ने भी फंडिंग से खरीदी कार
अशनीर ग्रोवर ने Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने ने भी अपनी कंपनी की फंडिंग के बाद एक रेंज रोवर खरीदी थी. आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर अपने बयानों के लिए जाने जाते है. पिछले साल अशनीर और उनकी पत्नी पर कंपनी के पैसों से निजी काम करने के आरोप में भारत पे ने कार्रवाई करते हुए उन्हें कंपनी के सभी पदों से निकाल दिया था. इसके बाद से ही कंपनी और अशनीर ग्रोवर अक्सर मीडिया में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आते हैं. अशनीर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के सबसे चर्चित जज में से एक रहे हैं.
ये भी पढ़ें-