(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने कहा - देश में टैक्स देना है सजा के समान, साल में 5 महीने सरकार के लिए लोग करते हैं काम
Ashneer Grover Update: अशनीर ग्रोवर ने कहा कि सरकार 10 से 15 फीसदी टैक्स रेट फिक्स कर दे ज्यादा टैक्स से कमाई होगी.
Ashneer Grover On Income Tax : अपने बयानों से लगातार खबरों में बने रहने वाले भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) एक बार अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. देश के मौजूदा टैक्स ढांचे को लेकर अशनीर ग्रोवर का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अशनीर ग्रोवर ने मौजूदा टैक्स व्यवस्था पर बहुत ही तीखे अंदाज में तंज कसा है. उनका मानना है कि देश का मौजूदा टैक्स सिस्टम बेहद जटिल है. उन्होंने कहा कि टैक्सपेयर्स को बगैर कोई लाभ दिए सरकार 30 से 40 फीसदी कमाई टैक्स के रूप में वसूल लेती है. अशनीर ग्रोवर ने कहा कि भारत में टैक्स देना सजा के समान है.
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज रहे अशनीर ग्रोवर ने कहा कि टैक्सपेयर्स देश में परोपकार का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टैक्सपेयर्स को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है. अशनीर ग्रोवर ने कहा कि मुझे ये पता कि 10 रुपये मैं कमाऊंगा उसमें 4 रुपये सरकार रख लेगी. यानि 12 महीने जो आप काम कर रहे हैं उसमें से पांच महीने आप सरकार के लिए नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए पूरे जीवन में कितने साल तक आपको सरकार की गुलामी करनी होगी. लेकिन हम सबने इसे स्वीकार कर लिया है.
अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उद्यमी इस बात को जान चुके हैं इसलिए वे टैक्स नहीं देते. लेकिन सैलरीड लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है. उनके इनकम पर टीडीएस काट लिया जाता है. इसलिए टैक्स सजा से कम नहीं है. इसके अलावा आप 18 फीसदी जीएसटी भी दे रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि ऐसे आप किसके लिए जी रहे हैं?
Income Tax Payers Pays upto 18% GST too on spends after paying 10-35% Taxes
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) June 10, 2023
They Contribute to Nation Building
But this is also Harsh Reality pic.twitter.com/bQsI9cb1an
अशनीर ग्रोवर ने दूसरे वीडियो में कहा कि अगर वे कभी राजनेता बन जायेंगे तो इनकम टैक्स रेट में कमी करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सरकार 10 से 15 फीसदी टैक्स रेट फिक्स कर दे तो और किसी को टैक्स चोरी ना करने दिया जाए तो सरकार को ज्यादा टैक्स से कमाई होगी. पिछले ही महीने अशनीर ग्रोवर ने इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से किए जाने खर्च पर 20 फीसदी टीसीएस वसूलने के सरकार के नोटिफिकेशन की भारी आलोचना की थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि राजनीतिक चंदे पर टैक्स छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें