(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashneer Grover: अब इस शो में दिखेंगे शार्क टैंक वाले अशनीर ग्रोवर, फैंस भी हो गए हैरान
Ashneer Grover News: शार्क टैंक के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अब एक नए शो में नजर आते दिख सकते हैं. शो का प्रोमों इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
Ashneer Grover in New Realty Show: भारतपे के को-फाउंडर और शार्क टैंक शो के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अब एक नए शो में नजर आते दिख रहे हैं. इनके साथ बॉलीवुड के कुछ अन्य सितारे भी दिख रहे हैं. शो के प्रोमों के दौरान अशनीर ग्रोवर को देखा गया है. अशनीर ग्रोवर को इस नए शो के दौरान देखने के बाद फैंस हैरान हैं.
दरअसल ये एक रियल्टी शो हैं और इसका नाम 'रोडीज: कर्म या कांड' है. इस शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अशनीर ग्रोवर के साथ रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरुला और गौतम गुलाठी दिख रहे हैं. कुछ फैंस इन्हें इस शो में देखने के लिए उत्साहित हैं और कुछ का मानना है कि अशनीर ग्रोवर बेवजह ही इतना कठोर दिखते हैं और इस शो के प्रोमों में दिखने के कारण वे हैरान हैं.
फैंस अशनीर ग्रोवर को लेकर उत्साहित
अशनीर ग्रोवर शॉर्क टैंक इंडिया के पहले सीजन का हिस्सा थे. हालांकि जब दूसरा सीजन आया तो अशनीर ग्रोवर उस शो से गायब थे. अशनीर ग्रोवर की इस शो के दौरान कठोर और रुखेपन के व्यवहार के रूप में पहचान बनी थी. कुछ फैंस इनके सीधेपन का सम्मान करते हैं.
'रोडीज: कर्म या कांड' में क्या दिखाया गया
प्रोमो क्लिप में दिखाया गया है कि प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी प्रतियोगियों के लिए एक चर्चा में जुटे हैं. फिर अचानक से अशनीर ग्रोवर का कमेंट आता है. वे कहते हैं कि "भीख ही मांग रहा है ना भाई, लेलो मेरेको". इस प्रोमों से पता चलता है कि अशनीर ग्रोवर एक जज के रूप में शो में शामिल हो रहे हैं.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
एक यूजर ने लिखा कि अशनीर ग्रोवर रोडीज से जुड़े! चलो फिर से एमटीवी देखने का समय आ गया है! दूसरे यूजर ने कमेंट किया ''रोडीज में अशनीर ग्रोवर. लाइफ कंपलीट है, जो यह सब देखा''.एमटीवी रोडीज ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो को अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा किया और इसे कैप्शन दिया, "अब तक तो बस तुमने सुनी है कर्म या कांड की बातें, अब देखिए भी. यह एमटीवी और जियो सिनेमा पर 3 जून से शुरू हो रहा है.
बता दें कि अशनीर ग्रोवर रोडीज में एक गैंग लीटर होने से पहले, वह 3 अरब डॉलर की कंपनी में सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया में जज थे.
ये भी पढ़ें
Low CIBIL Score: क्रेडिट स्कोर कम है फिर भी मिलेगा लोन! अपनाएं काम के ये टिप्स